बाजपुर: वैसे तो आपने जूतों की माला उसे पहने देखा होगा जिसने गंभीर मामले को अंजाम दिया हो, लेकिन अब देश के लोगों को जागरूक करने के लिए एक शख्स ने खुद ही जूतों की माला पहन ली है. देश में हो रहे बलात्कार और छेडछाड़ जैसी घटनाओं से आहत होकर इस शख्स ने जूतों की माला पहनकर प्रदर्शन किया. जिनका समर्थन तीन तलाक की जंग लड़ने वाली मुख्य महिला सायरा बानो ने भी किया है.
बता दें कि कर्मयोग एवं सहयोग साधना समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा बीते लंबे समय से देश में महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ होने वाली बलात्कार, छेड़छाड़ की घटनाओं से आहत हैं. जिसके कारण उन्होंने परिवार के साथ अनोखा प्रदर्शन करने का फैसला किया. तब से विरोध के रूप में ओमप्रकाश गले में जूतों की माला डालकर परिजनों के साथ घूमते हैं.
पढ़ें-सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ जांच के आदेश
शनिवार को वे भगत सिंह चौक पहुंचे. जहां तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो ने भी उनका साथ दिया. इस दौरान लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा के नीचे मोमबत्तियां जलाकर बलात्कार का शिकार बनी महिलाओं और बच्चियों के लिए प्रार्थना की.
इस दौरान ओमप्रकाश ने कहा कि हमारे देश में हथियारों की कमी नहीं है, लेकिन लोगों को सजा देने के बदले उनकी आंखे खोलने के लिए वे जूतों की माला पहनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. शायरा बानो ने कहा देश में हो रही इस तरह की घटनाओं से देश का सिर शर्म से झुक रहा है, शायरा ने कहा कि वह इस समिति के साथ हैं.