ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल को मिली एंबुलेंस की सौगात, यशपाल आर्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजपुर एंबुलेंस

बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से चली आ रही एंबुलेंस की कमी पूरी हो गई है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य केंद्र को एक एंबुलेंस की सौगात दी.

bajpur news
एंबुलेंस
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:34 PM IST

बाजपुरः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सौगात मिल गई है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में अस्पताल को एक एंबुलेंस मुहैया कराई गई है. जिसका फायदा यहां के मरीजों को मिलेगा. साथ ही भरोसा दिलाया कि अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती भी बहुत जल्द कर दी जाएगी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सौगात.

बता दें कि, बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से खराब एंबुलेंस को बार-बार ठीक कराने के बावजूद सेवा सुचारू रूप से प्रयोग में नहीं आ पा रही थी. जिससे मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इतना ही नहीं एंबुलेंस न मिलने पर लोगों को प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ता था. जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सरकार से एंबुलेंस मुहैया कराने की मांग की जा रही थी. जिसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एंबुलेंस की सौगात दी है.

ये भी पढ़ेंः जान से मारने की धमकी पर विधायक केदार सिंह का बड़ा खुलासा, बताया किसने किया था कॉल

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले गंभीर रुप से घायल मरीजों को रेफर करने के लिए एंबुलेंस की कमी थी. जिससे लोगों को ज्यादा पैसा खर्च कर प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ता था. सरकार ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई है. जिसका लाभ अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता की गई है.

बाजपुरः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सौगात मिल गई है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में अस्पताल को एक एंबुलेंस मुहैया कराई गई है. जिसका फायदा यहां के मरीजों को मिलेगा. साथ ही भरोसा दिलाया कि अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती भी बहुत जल्द कर दी जाएगी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सौगात.

बता दें कि, बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से खराब एंबुलेंस को बार-बार ठीक कराने के बावजूद सेवा सुचारू रूप से प्रयोग में नहीं आ पा रही थी. जिससे मरीजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इतना ही नहीं एंबुलेंस न मिलने पर लोगों को प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ता था. जिसे लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से सरकार से एंबुलेंस मुहैया कराने की मांग की जा रही थी. जिसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एंबुलेंस की सौगात दी है.

ये भी पढ़ेंः जान से मारने की धमकी पर विधायक केदार सिंह का बड़ा खुलासा, बताया किसने किया था कॉल

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले गंभीर रुप से घायल मरीजों को रेफर करने के लिए एंबुलेंस की कमी थी. जिससे लोगों को ज्यादा पैसा खर्च कर प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ता था. सरकार ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक एंबुलेंस उपलब्ध कराई है. जिसका लाभ अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.