ETV Bharat / state

Protest In Kashipur: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर BSP ने किया प्रदर्शन, रखी ये मांग - protested in Kashipur

काशीपुर में आज स्थानीय समस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. इसी क्रम में उन्होंने उत्तराखंड सरकार को मांग पूरी न करने पर चेताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 6:13 PM IST

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर BSP ने किया प्रदर्शन

काशीपुर: शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी स्थानीय समस्याओं को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर के नीचे एकत्रित हुए और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने प्रदेश सरकार को गूंगी बहरी सरकार करार दिया और मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी.

नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम लंबित पड़ा है. जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हम व्यापारियों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दशकों पुरानी काशीपुर की जिला बनाने की मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है, जिसको लेकर यहां की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है, क्योंकि जितनी बार भी विधानसभा चुनाव हुए हैं. उसमें प्रमुख मुद्दा जिले का रहा है, लेकिन आज तक कोई भी नेता काशीपुर को जिला नहीं बना पाया.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result: कांग्रेस मुख्यालय पर जुटे कार्यकर्ता बोले-'भगवान हनुमान-भगवान राम हमारे साथ'

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम ने कहा कि नैनीताल स्थित हाईकोर्ट को तुरंत रामनगर और काशीपुर के बीच स्थापित किया जाना चाहिए. वहीं, सैकड़ों एकड़ भूमि नेपा की गौशाला में स्थापित है, जहां पर हाईकोर्ट स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर लगभग 5 वर्षों से यहां पर अधर में अटका हुआ है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बसपाइयों ने तीखे शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने हमारी यह मांगे नहीं मानी, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: कांग्रेस ने कल बुलाई विधायक दल की बैठक, विधायकों को लाने हेलीकॉप्टर, चार्टर्ड फ्लाइट तैयार

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर BSP ने किया प्रदर्शन

काशीपुर: शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी स्थानीय समस्याओं को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर के नीचे एकत्रित हुए और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने प्रदेश सरकार को गूंगी बहरी सरकार करार दिया और मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी.

नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम लंबित पड़ा है. जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हम व्यापारियों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दशकों पुरानी काशीपुर की जिला बनाने की मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है, जिसको लेकर यहां की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है, क्योंकि जितनी बार भी विधानसभा चुनाव हुए हैं. उसमें प्रमुख मुद्दा जिले का रहा है, लेकिन आज तक कोई भी नेता काशीपुर को जिला नहीं बना पाया.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result: कांग्रेस मुख्यालय पर जुटे कार्यकर्ता बोले-'भगवान हनुमान-भगवान राम हमारे साथ'

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लेखराज गौतम ने कहा कि नैनीताल स्थित हाईकोर्ट को तुरंत रामनगर और काशीपुर के बीच स्थापित किया जाना चाहिए. वहीं, सैकड़ों एकड़ भूमि नेपा की गौशाला में स्थापित है, जहां पर हाईकोर्ट स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर लगभग 5 वर्षों से यहां पर अधर में अटका हुआ है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बसपाइयों ने तीखे शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने हमारी यह मांगे नहीं मानी, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections: कांग्रेस ने कल बुलाई विधायक दल की बैठक, विधायकों को लाने हेलीकॉप्टर, चार्टर्ड फ्लाइट तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.