ETV Bharat / state

पहाड़ी जिले के युवक ने फुटबाल की दुनिया में कमाया नाम, जानें उपलब्धियां - Uttarakhand Sports News

बागेश्वर के रहने वाले रोहित अब तक फुटबाल की दुनिया में छोटी सी उम्र में ही बड़ा नाम कमा चुके हैं. रोहित अब तक अंडर 13 से अंडर 17 तक कई मैचों में अपना लोहा मनवा चुके हैं.

bageshwar-rohit-danu
पहाड़ी जिले के युवक ने फुटबाल की दुनिया में कमाया नाम
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:11 PM IST

रुद्रपुर: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. ये कहावत बागेश्वर से ताल्लुक रखने वाले रोहित दानू पर सटीक बैठती है. फुटबाल खिलाड़ी रोहित ने अपनी प्रतिभा के बल पर न सिर्फ बागेश्वर का नाम रोशन किया है बल्कि उत्तराखंड का नाम भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा है. छोटी सी उम्र में रोहित अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं. आने वाले दिनों में अब रोहित इंडियन सुपर लीग आईसीएल हैदराबाद से खेलते हुए नजर आएंगे.

बागेश्वर के रहने वाले रोहित अब तक फुटबाल की दुनिया में छोटी सी उम्र में ही बड़ा नाम कमा चुके हैं. रोहित अब तक अंडर 13 से अंडर 17 तक कई मैचों में अपना लोहा मनवा चुके हैं. रोहित की एक के बाद एक उपलब्धियों से बागेश्वर सहित उत्तराखंड के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. फुटबाल में रोहित दानू सेंटर फॉरवर्ड खेलते हैं.

bageshwar-rohit-danu
रोहित भारतीय अंडर-19 टीम के हैं सदस्य

पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत निकले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण को देखते इन दिनों रोहित अपने गांव बागेश्वर में ही हैं. रोहित ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत यही से की है. कोच नीरज पांडेय से उन्होंने फुटबाल की बारीकियां सीखी. जिसके बाद से रोहित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मैचों में उत्तराखंड और देश के लिए प्रतिभाग करते हैं.

bageshwar-rohit-danu
बागेश्वर के रहने वाले हैं रोहित दानू

पढ़ें-सचिवालय में कुंभ बैठक में दौरान नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

हाल ही में रोहित का इंडियन सुपर लीग आईसीएल के लिए हैदराबाद एफसी से करार हुआ है. रोहित अब तक अंडर 13, 15, 16 और 17 टीमों से खेल चुके हैं. मौजूदा समय में अब वह भारतीय फुटबॉल टीम अंडर-19 के सदस्य के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले तो फुटबॉल वह शौक के लिए खेलते थे. धीरे धीरे उनका ये शौक ही उनका पैशन बन गया.

पढ़ें-देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

उन्होंने बताया कि अपने कैरियर के सबसे पहला मैच उन्होंने उत्तरकाशी में खेला था. जहां उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर सब को चौंका दिया था. उस मैच के बाद से ही फुटबाल उनकी जिंदगी बन गयी. उन्होंने बताया कि मैच के बाद उनका सलेक्शन अंडर 13 नेशनल के लिए हुआ. जिसे खेलने के लिए वह वेस्ट बंगाल गये थे. जिसके बाद उनका सलेक्शन, इंडिया कैम्प और अंडर 15 नेशनल के लिए हुआ.

bageshwar-rohit-danu
आईसीएल के लिए हैदराबाद एफसी से करार हुआ.

हिमाचल के बाद इंडियन टीम के लिए चयन

रोहित अब तक कई देशों में अपने खेल का जलवा बिखेर चुके हैं. अब तक वह कतर, दुबई, स्पेन, मेक्सिको में इंटर नेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने बताया कि अंडर 17 वर्ल्ड कप में भी उनका नाम टीम में शामिल था, मगर इंजरी की वजह से वह खेल नहीं पाये. पिछले कुछ सालों से हीरो आइलीक सीनियर डिवीजन के लिए खेल रहे हैं. अब वह इस साल से इंडियन सुपर लीग आईसीएल हैदराबाद से खेलेंगे.

bageshwar-rohit-danu
रोहित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मैचों में दिखा चुके हैं प्रतिभा.

पढ़ें-देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

रोहित ने बताया कि पहाड़ों में आज भी प्रतिभा की कमी नहीं है. पहाड़ी जिलों के खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा नहीं मिल पाती , जिसके कारण वे पीछे रह जाते हैं. उन्होंने कहा सरकार को खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए पहाड़ी जिलों में स्टेडियम का निर्माण करवा कर सुविधाएं देनी चाहिए, ताकि और भी खिलाड़ी प्रदेश की नाम रोशन कर सकें.

रुद्रपुर: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. ये कहावत बागेश्वर से ताल्लुक रखने वाले रोहित दानू पर सटीक बैठती है. फुटबाल खिलाड़ी रोहित ने अपनी प्रतिभा के बल पर न सिर्फ बागेश्वर का नाम रोशन किया है बल्कि उत्तराखंड का नाम भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा है. छोटी सी उम्र में रोहित अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं. आने वाले दिनों में अब रोहित इंडियन सुपर लीग आईसीएल हैदराबाद से खेलते हुए नजर आएंगे.

बागेश्वर के रहने वाले रोहित अब तक फुटबाल की दुनिया में छोटी सी उम्र में ही बड़ा नाम कमा चुके हैं. रोहित अब तक अंडर 13 से अंडर 17 तक कई मैचों में अपना लोहा मनवा चुके हैं. रोहित की एक के बाद एक उपलब्धियों से बागेश्वर सहित उत्तराखंड के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. फुटबाल में रोहित दानू सेंटर फॉरवर्ड खेलते हैं.

bageshwar-rohit-danu
रोहित भारतीय अंडर-19 टीम के हैं सदस्य

पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत निकले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण को देखते इन दिनों रोहित अपने गांव बागेश्वर में ही हैं. रोहित ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत यही से की है. कोच नीरज पांडेय से उन्होंने फुटबाल की बारीकियां सीखी. जिसके बाद से रोहित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मैचों में उत्तराखंड और देश के लिए प्रतिभाग करते हैं.

bageshwar-rohit-danu
बागेश्वर के रहने वाले हैं रोहित दानू

पढ़ें-सचिवालय में कुंभ बैठक में दौरान नरेंद्र गिरि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

हाल ही में रोहित का इंडियन सुपर लीग आईसीएल के लिए हैदराबाद एफसी से करार हुआ है. रोहित अब तक अंडर 13, 15, 16 और 17 टीमों से खेल चुके हैं. मौजूदा समय में अब वह भारतीय फुटबॉल टीम अंडर-19 के सदस्य के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले तो फुटबॉल वह शौक के लिए खेलते थे. धीरे धीरे उनका ये शौक ही उनका पैशन बन गया.

पढ़ें-देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

उन्होंने बताया कि अपने कैरियर के सबसे पहला मैच उन्होंने उत्तरकाशी में खेला था. जहां उन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर सब को चौंका दिया था. उस मैच के बाद से ही फुटबाल उनकी जिंदगी बन गयी. उन्होंने बताया कि मैच के बाद उनका सलेक्शन अंडर 13 नेशनल के लिए हुआ. जिसे खेलने के लिए वह वेस्ट बंगाल गये थे. जिसके बाद उनका सलेक्शन, इंडिया कैम्प और अंडर 15 नेशनल के लिए हुआ.

bageshwar-rohit-danu
आईसीएल के लिए हैदराबाद एफसी से करार हुआ.

हिमाचल के बाद इंडियन टीम के लिए चयन

रोहित अब तक कई देशों में अपने खेल का जलवा बिखेर चुके हैं. अब तक वह कतर, दुबई, स्पेन, मेक्सिको में इंटर नेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने बताया कि अंडर 17 वर्ल्ड कप में भी उनका नाम टीम में शामिल था, मगर इंजरी की वजह से वह खेल नहीं पाये. पिछले कुछ सालों से हीरो आइलीक सीनियर डिवीजन के लिए खेल रहे हैं. अब वह इस साल से इंडियन सुपर लीग आईसीएल हैदराबाद से खेलेंगे.

bageshwar-rohit-danu
रोहित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मैचों में दिखा चुके हैं प्रतिभा.

पढ़ें-देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे

रोहित ने बताया कि पहाड़ों में आज भी प्रतिभा की कमी नहीं है. पहाड़ी जिलों के खिलाड़ियों को कोई भी सुविधा नहीं मिल पाती , जिसके कारण वे पीछे रह जाते हैं. उन्होंने कहा सरकार को खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए पहाड़ी जिलों में स्टेडियम का निर्माण करवा कर सुविधाएं देनी चाहिए, ताकि और भी खिलाड़ी प्रदेश की नाम रोशन कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.