काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में शहर के 8 कोविड अस्पतालों के संचालकों और डॉक्टर्स के बीच बैठक हुई. बैठक कोविड अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत आम आदमी को उपचार दिए जाने के राज्य सरकार के आदेश का अनुपालन पर थी. बैठक में इस मुद्दे पर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए.
नगर निगम में आयोजित इस बैठक में फैसला लिया गया कि कोविड अस्पताल में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उनकी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया गया. एसडीएम गौरव कुमार, महापौर उषा चौधरी, एसएनए आलोक उनियाल, कोविड नोडल इंचार्ज डॉ. अमरजीत सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में कोविड अस्पतालों के संचालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि वे आयुष्मान योजना को वरीयता देते हुए आयुष्मान कार्ड धारकों का उपचार करें.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस ने तैयार किया "कोविड फ्री उत्तरकाशी" एप
'आप' का "हर घर हर दुकान सैनिटाइज" अभियान
काशीपुर में आम आदमी पार्टी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सैनिटाइज अभियान चलाएगी. आप पार्टी ने इस अभियान का नाम 'हर घर हर दुकान सैनिटाइज' रखा है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी कार्यालय से टीमों को झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की. दीपक बाली ने बताया कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर घरों व दुकानों को सैनिटाइज कर जनता का कोरोना महामारी से जारी लड़ाई में साथ दिया जाएगा. आप नेता आमिर हुसैन के नेतृत्व में पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं की 8 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. जरुरत पर टीमों की संख्या और बढ़ाई जाएगी.
फोन कर टीम को बुला सकते हैं
दीपक बाली ने कहा कि ग्रामीण फोन नंबर 8532018174 पर संपर्क कर अपने क्षेत्र की टीम को सैनिटाइजेशन के लिए बुला भी सकते हैं. यह टीमें लोगों को मास्क भी वितरित करेंगी.