जसपुर: नगर में एसडीएम ने तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पॉलीथिन के खिलाफ मुख्य बाजार में अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दो दुकानों में छापेमारी के दौरान लगभग बीस किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की. साथ ही दुकान मालिको से पांच-पांच हजार का जुर्माना भी वसूला.
बता दें कि बुधवार को नगर के मुख्य बाजार में एसडीएम ने तहसीलदार व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की. कार्रवाई से दुकानदारों में दहशत फैल गई. वहीं कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकाने बंद कर दीं. छापेमारी के दौरान टीम ने दो दुकानों से कई किलो पॉलीथिन बरामद की. साथ ही दुकान मालिकों से पांच-पांच हजार का जुर्माना भी वसूला. वहीं एसडीएम सुन्दर सिंह ने मुताबिक आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.