रुद्रपुर: पुलिस कार्यालय परिसर स्थित महिला हेल्प लाइन में सुनवाई के बाद घर लौट रही एक महिला व उसके पिता पर ससुरालियों ने हमला कर घायल कर दिया. वहीं, इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ थाना पन्तनगर में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि मोटेश्वर महादेव, काशीपुर निवासी ज्योति शर्मा ने बताया कि 18 नवम्बर को वह एसएसपी कार्यालय स्थित महिला हेल्प लाइन में पारिवारिक विवाद के मामले में पहुची थी. काउंसलिंग खत्म होने के बाद जब वह एसएसपी कार्यालय के परिसर से बाहर निकली ही रही थी कि सोनिया, माधुरी शर्मा, रूबि शर्मा, मिनाक्षी जोशी, मोहन शर्मा, लक्ष्मण शर्मा ने उनका रास्ता रोक लिया.
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उनसे गालीगलौज की और विरोध करने पर आरोपितों ने उनके साथ पिटाई कर दी. जिससे वह दोनों घायल हो गए. वहीं, शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों के साथ ही एसएसपी कार्यालय परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.
पढ़ें- कृषि कानून की वापसी पर बोले हरीश रावत, सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका
वहीं, इलाज के बाद ज्योति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सोनिया, माधुरी शर्मा, रूबि शर्मा, मिनाक्षी जोशी, मोहन शर्मा, लक्ष्मण शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है. सिडकुल चौकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 6 ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पार्किंग को लेकर भिड़े दो पक्ष, मुकदमा दर्ज: उधर, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एलाइंस कालोनी में कार पार्क करने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर लाठी डंडे भी चले जिसमें एक शख्स को गम्भीर चोट भी आई है. वहीं, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एलाइंस कालोनी निवासी जय प्रकाश सिंह ने तहरीर सौंपकर बताया कि 18 नवम्बर की रात लगभग 11 बजे कॉलोनी का रहने वाला सुमित पटवारी उनके घर के गेट पर खड़ा होकर गालीगलौच कर कार हटाने की बात कर रहा था. जब उसने गालीगलौच का विरोध करते हुए कार सही पार्क होने की बात कही तो सुमित पटवारी आग बबूला हो गया और अपने भाई करन पटवारी, अमित पटवारी और पिता बाबू लाल पटवारी हाथ मे धारदार हथियार व लाठी डंडे ले कर पीटना शुरू कर दिया.
पढ़ें- उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 10 नए कोरोना संक्रमित, तीन जिलों में एक्टिव केस जीरो
वहीं, शोर शराबा होने पर पड़ोसी मंदीप गुगलानी बीच बचाव के लिए पहुचे तो सभी आरोपियों ने उन पर भी जानलेवा हमला बोल दिया. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए. इसी बीच आरोपियों ने फोन कर डिबडिबा से असलहों से लैस कुछ बदमाशों को बुला लिया और हमला शुरू कर दिया. सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामला जैसे तेसे शांत कराया. साथ ही चार हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बाद में जय प्रकाश सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुमित पटवारी, करन पटवारी, अमित पटवारी व बाबू लाल पटवारी के साथ ही कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कार पार्क करने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. जिसमे कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है.