ETV Bharat / state

CCTV वीडियो: नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम काटकर उड़ाया कैश - Robbery in bank ATM of Rudrapur Subhash Colony

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में नकाबपोश बदमाश एटीएम काटकर 65 हजार रुपये ले उड़े. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bank ATM Robbery
नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम काटकर उड़ाए रुपए
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 9:41 AM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र रुद्रपुर में नकाबपोश बदमाश एटीएम काटकर 65 हजार रुपये ले उड़े. घटना का तब खुलासा हुआ जब अचानक एटीएम में आग लग गयी. आग बुझाने के बाद जब आग के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो एटीएम में दो नकाबपोश बदमाश गैस कटर लेकर घुसते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वह अपने साथ तीन बॉक्स लेकर एक कार से जाते दिखाई दिए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में व्यापारी मोहन भुड्डी के भवन में हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है. जिसकी फ्रेंचाइजी भी भवन स्वामी के पास है. सुबह लगभग साढ़े चार बजे एटीएम में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मोहन भुड्डी ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझने पर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जब आग लगने के कारणों की जांच की तो पता चला कि एटीएम की वायर कटी हुई मिली.

नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम काटकर उड़ाए रुपए.

पढ़ें-रुड़की में दो बच्चों के अपहरण का प्रयास, बदमाशों के चंगुल से ऐसे बचे मासूम

सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम के भीतर दाखिल होते दिखाई दिए और एटीएम का बॉक्स लेकर कार से फरार हो गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें पहले एटीएम में आग लगे की सूचना मिली थी. जिसके बाद शाम को लूट की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमर की फुटेज देखी जा रही है, पूरे मामले में 6 टीमें लगाई गई हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र रुद्रपुर में नकाबपोश बदमाश एटीएम काटकर 65 हजार रुपये ले उड़े. घटना का तब खुलासा हुआ जब अचानक एटीएम में आग लग गयी. आग बुझाने के बाद जब आग के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो एटीएम में दो नकाबपोश बदमाश गैस कटर लेकर घुसते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद वह अपने साथ तीन बॉक्स लेकर एक कार से जाते दिखाई दिए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में व्यापारी मोहन भुड्डी के भवन में हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है. जिसकी फ्रेंचाइजी भी भवन स्वामी के पास है. सुबह लगभग साढ़े चार बजे एटीएम में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मोहन भुड्डी ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग नहीं बुझने पर फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जब आग लगने के कारणों की जांच की तो पता चला कि एटीएम की वायर कटी हुई मिली.

नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम काटकर उड़ाए रुपए.

पढ़ें-रुड़की में दो बच्चों के अपहरण का प्रयास, बदमाशों के चंगुल से ऐसे बचे मासूम

सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम के भीतर दाखिल होते दिखाई दिए और एटीएम का बॉक्स लेकर कार से फरार हो गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें पहले एटीएम में आग लगे की सूचना मिली थी. जिसके बाद शाम को लूट की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमर की फुटेज देखी जा रही है, पूरे मामले में 6 टीमें लगाई गई हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2021, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.