रुद्रपुर: एक माह से स्थायी रोजगार की मांग को लेकर अशोक लीलैंड के सैकड़ों कर्मचारियों प्रदर्शन कर रहे है. इनके समर्थन में आए कांग्रेस नेताओं पर पंतनगर थाना एसओ की रिपोर्ट के आधार पर शांतिभग करने की कार्रवाई से नाराज श्रमिकों ने अशोका लीलैंड फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन किया.
अशोक लीलैंड के डिप्लोमा धारी युवाओं की आवाज उठा रहे कांग्रेस नेताओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई से श्रमिक काफी आक्रोशित है. 700 से अधिक श्रमिकों ने कांग्रेसी नेताओं के समर्थन में सड़कों पर उतर कर फैक्ट्री के गेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होनें इस कार्रवाई का विरोध करते हुए संघर्ष का एलान किया. सुबह से ही श्रमिक लीलैंड के समीप एकत्रित हुए, जहां कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, हरीश पनेरू, सुशील गाबा, ओंकार ढिल्लों और रोहित भट्ट आदि भी पहुंचे. सूचना पर पुलिस फोर्स व प्रशासनिक अधिकारी भी फैक्ट्री गेट में पहुंचे. इससे पूर्व प्रशासन नें अशोका लीलैंड पर धरना न देने का नोटिस चस्पा कर दिया. विरोध को देखते हुए प्रशासन ने श्रमिकों को वार्ता का न्यौता दिया. जिसके बाद श्रमिकों व कांग्रेसी नेताओं ने आपसी विचार कर परगनाधिकारी कार्यालय पर जाकर निजी मुचलके भरे जाने की बात कही और उसके बाद वार्ता में शामिल होने की बात बताई.
पढ़ें: श्रीनगर में जश्न: PCO संचालक से तीरथ के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी
कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने बताया कि प्रशासन श्रमिकों की समस्या का समाधान निकालने के बजाय प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को पाबंद करने का काम कर रही है. इसी के चलते तमाम श्रमिक प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान जिला प्रशासन से वार्ता के न्योते को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. वार्ता सफल नहीं रही तो फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन जारी रहेगा.