ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों की मांग होगी पूरी, खटीमा में खुलेगी आर्मी कैंटीन - army canteen for ex-servicemen khatima

उधम सिंह नगर के खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों के लिए जल्द ही आर्मी कैंटीन खोली जा रही है. भूतपूर्व सैनिक लंबे समय से क्षेत्र में कैंटीन खोले जाने की मांग कर रहे थे.

विधायक पुष्कर सिंह धामी
विधायक पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:44 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों की लंबे समय से मांग रही है कि क्षेत्र में आर्मी कैंटीन खोली जाए. उनकी ये मांग जल्द पूरी होने जा रही है. आर्मी स्तर से खटीमा उप जिलाधिकारी को पत्र आया है कि खटीमा में सीएसडी (कैंटीन स्टोर विभाग) कैंटीन खोलने के लिए जमीन मुहैया कराई जाए.

दरअसल, कुछ समय पहले पूर्व सैनिकों ने क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी को आर्मी कैंटीन खोले जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा था. जिसके बाद विधायक धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र भेजकर भूतपूर्व सैनिकों को कैंटीन सुविधा दिलवाए जाने की मांग रखी थी. इसी पर सेना की तरफ से स्थानीय प्रशासन को पत्र मिला है.

पढ़ें- नैनीताल नगर पालिका के दो साल पूरे, जल्द रसोई तक पहुंचेगी गैस पाइप लाइन

प्रशासन को मिले पत्र पर विधायक खटीमा ने भी खुशी जाहिर की है. विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा में 6,231 भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित रहते हैं. इन सभी भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को कैंटीन सुविधा के लिए कई किलोमीटर दूर बनबसा जाना पड़ता है. लेकिन अब आर्मी ने खटीमा में कैंटीन खोलने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. उम्मीद है कि क्षेत्रीय प्रशासन जल्द ही आर्मी कैंटीन के लिए जमीन मुहैया करवाएगा और आगे का कार्य शुरू हो सकेगा.

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों की लंबे समय से मांग रही है कि क्षेत्र में आर्मी कैंटीन खोली जाए. उनकी ये मांग जल्द पूरी होने जा रही है. आर्मी स्तर से खटीमा उप जिलाधिकारी को पत्र आया है कि खटीमा में सीएसडी (कैंटीन स्टोर विभाग) कैंटीन खोलने के लिए जमीन मुहैया कराई जाए.

दरअसल, कुछ समय पहले पूर्व सैनिकों ने क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी को आर्मी कैंटीन खोले जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा था. जिसके बाद विधायक धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र भेजकर भूतपूर्व सैनिकों को कैंटीन सुविधा दिलवाए जाने की मांग रखी थी. इसी पर सेना की तरफ से स्थानीय प्रशासन को पत्र मिला है.

पढ़ें- नैनीताल नगर पालिका के दो साल पूरे, जल्द रसोई तक पहुंचेगी गैस पाइप लाइन

प्रशासन को मिले पत्र पर विधायक खटीमा ने भी खुशी जाहिर की है. विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा में 6,231 भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित रहते हैं. इन सभी भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को कैंटीन सुविधा के लिए कई किलोमीटर दूर बनबसा जाना पड़ता है. लेकिन अब आर्मी ने खटीमा में कैंटीन खोलने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. उम्मीद है कि क्षेत्रीय प्रशासन जल्द ही आर्मी कैंटीन के लिए जमीन मुहैया करवाएगा और आगे का कार्य शुरू हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.