रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से ANTF को 26 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. इनके निशाने पर युवा थे.
उत्तराखंड के यूपी से लगे उधमसिंह नगर जिले में अक्सर अवैध नशे की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. यही कारण है कि उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ की टीम इस इलाके में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाती रहती है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र का है.
पढ़ें- Pakhro Tiger Safari Scam: CBI ने दर्ज किया मुकदमा, किशनचंद और बृज बिहारी शर्मा घर पर छापेमारी
सीओ एसटीएफ सुमित कुमार पांडेय के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि यूपी से उत्तराखंड में बड़ी मात्रा में स्मैक की तस्करी की जा रही है. इसी जानकारी के आधार पर पुलभट्टा थाना पुलिस के साथ मिलकर ANTF ने नदेली रोड बरा सघन चेकिंग अभियान शुरू किया.
सीओ एसटीएफ सुमित कुमार पांडेय के मुताबिक तभी उनकी नजर बाइक सवार दो लोगों पर पड़ी. दोनों पुलिस को सामने देखकर घबरा गए, जिससे पुलिस को उन पर शक और गहरा गया. पुलिस ने दोनों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से करीब 260 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें- रेपिस्ट पिता को कोर्ट ने दिया आजीवन कारावास, 11 साल की मासूम ने दिया था बच्चे को जन्म
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दानिश निवासी मोहनपुर नकटिया थाना कैंट जनपद बरेली उत्तर प्रदेश और राहत खान निवासी पडेरा थाना पडेरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया. आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं. वह स्मैक की खेप नईम उर्फ शेरा फरीदपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आते हैं और उत्तराखंड के कई जनपदों में ऊंचे दाम पर सप्लाई करते हैं. आरोपी दानिश चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है. दोनों की मुलाकात बरेली जेल में हुई थी.