ETV Bharat / state

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्रवाई, देह व्यापार मामले में दो महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

रुद्रपुर में देह व्यापार कराने वाले गिरोह को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 महिला और 3 पुरुष शामिल है.

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:51 PM IST

Anti Human Trafficking Unit
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट

रुद्रपुर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किशोरियों से देह व्यापार कराने के मामले में दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.

दरअसल एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को एक शख्स ने शिकायती पत्र सौंप कर बताया था कि उसकी नाबालिक बेटी घर से बिना बताए अक्सर गायब हो जाती है. पूछने पर गुमशुम और डरी हुई रहती है. जिस कारण मेरा परिवार डिप्रेशन में है. मेरी पुत्री को किसी महिला द्वारा दुराचार में फंसाने की आशंका है. जिसके बाद मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंचार्ज बसंती आर्य को सौंपी गई थी.

किशोरी ने पूछताछ में बताया कि उसे और उसकी दोस्त से एक युवती और दो युवक दोस्त लंबे समय से देह व्यापार करवा रहे हैं. जिसमे कई लोग शामिल हैं. किशोरी ने बताया कि आरोपी उसे 6 लाख रुपये में बेचने की बात फोन पर बात कर रहे थे. जिसके बाद वह ओर उसकी दोस्त उसके चुंगल से छूट कर घर पहुंची. जब किशोरी के बयान आधार पर जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में एक युवक और युवती ने लगाई फांसी, पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने देह व्यापार करवाने वाली आरोपी युवती से लड़की उपलब्ध कराने के लिए व्हाट्सएप मैसेज किया तो आरोपी ने शिकायतकर्ता की बेटी का फोटो भेजा. जिसके बाद पीड़ित किशोरी द्वारा बताए गए पते पर दबिश देकर पुलिस ने दो युवती समेत 5 लोगों को जनपथ रोड वनखंडी फेस 2, थाना ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार गया. इस दौरान टीम को कमरे से दो मोबाइल, पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधारकार्ड और आपत्तिजनक सामाग्री का 1 पेटी बरामद हुआ.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रीतिका सरीन उर्फ राधिका, लक्ष्मी, राजा खान, कुनाल वर्मा, संजय उर्फ सुजोय सेन बताया. जबकि चंदन और घनश्याम बठला मौके से भागने में कामयाब हो गए. आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 376, 370, 342, 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और 5/6 पॉक्सो के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

रुद्रपुर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किशोरियों से देह व्यापार कराने के मामले में दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है.

दरअसल एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को एक शख्स ने शिकायती पत्र सौंप कर बताया था कि उसकी नाबालिक बेटी घर से बिना बताए अक्सर गायब हो जाती है. पूछने पर गुमशुम और डरी हुई रहती है. जिस कारण मेरा परिवार डिप्रेशन में है. मेरी पुत्री को किसी महिला द्वारा दुराचार में फंसाने की आशंका है. जिसके बाद मामले की जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंचार्ज बसंती आर्य को सौंपी गई थी.

किशोरी ने पूछताछ में बताया कि उसे और उसकी दोस्त से एक युवती और दो युवक दोस्त लंबे समय से देह व्यापार करवा रहे हैं. जिसमे कई लोग शामिल हैं. किशोरी ने बताया कि आरोपी उसे 6 लाख रुपये में बेचने की बात फोन पर बात कर रहे थे. जिसके बाद वह ओर उसकी दोस्त उसके चुंगल से छूट कर घर पहुंची. जब किशोरी के बयान आधार पर जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में एक युवक और युवती ने लगाई फांसी, पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने देह व्यापार करवाने वाली आरोपी युवती से लड़की उपलब्ध कराने के लिए व्हाट्सएप मैसेज किया तो आरोपी ने शिकायतकर्ता की बेटी का फोटो भेजा. जिसके बाद पीड़ित किशोरी द्वारा बताए गए पते पर दबिश देकर पुलिस ने दो युवती समेत 5 लोगों को जनपथ रोड वनखंडी फेस 2, थाना ट्रांजिट कैंप से गिरफ्तार गया. इस दौरान टीम को कमरे से दो मोबाइल, पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधारकार्ड और आपत्तिजनक सामाग्री का 1 पेटी बरामद हुआ.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रीतिका सरीन उर्फ राधिका, लक्ष्मी, राजा खान, कुनाल वर्मा, संजय उर्फ सुजोय सेन बताया. जबकि चंदन और घनश्याम बठला मौके से भागने में कामयाब हो गए. आरोपियों के खिलाफ थाना में धारा 376, 370, 342, 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम और 5/6 पॉक्सो के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.