गदरपुर: दिनेशपुर क्षेत्र से लापता लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिनेशपुर थाने का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घटना को आठ दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन पुलिस अभीतक गायब लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है.
जानकारी के मुताबिक, जनजाति समुदाय की 23 साल की लड़की रुद्रपुर विकास भवन में तीन दिन की ट्रेनिंग की बात कहकर एक सितंबर को घर से गई थी, लेकिन तीन दिन बाद भी वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था. परिजनों ने लड़की के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं लगा. आखिर में परिजनों ने दिनेशपुर थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पढ़ें- काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता और भाई फरार
वहीं, एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभीतक लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजीव महाजन ने लड़की के परिजनों के साथ थाने में प्रदर्शन किया. इस दौरान महाजन ने कहा कि लड़की को लापता हुए आठ दिन से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द युवती की सकुशल बरामदगी की मांग की है.