खटीमाः उधम सिंह नगर के खटीमा ब्लॉक सभागार में बीडीसी बैठक आयोजित की गई थी, लेकिन बैठक में जिले के आला अधिकारी ही नहीं पहुंचे. इस बात से नाराज बीडीसी सदस्यों और प्रधान संघ ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. नाराज ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक सभागार में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, खटीमा ब्लॉक सभागार में खटीमा के प्रधान व बीडीसी की अधिकारियों के साथ बैठक होनी थी, जिसमें खटीमा ब्लॉक की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी यहां आना था, लेकिन अधिकारियों के न आने से बैठक में मौजूद सभी ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर आक्रोशित हो गए. इतना ही नहीं, उन्होंने सभागार से अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी कर दी. आक्रोशित प्रधान संघ ने जमकर नारेबाजी भी की.
प्रधान संघ अध्यक्ष संजीव सिंह राणा ने बताया कि बीडीसी की बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने से उनमें बेहद नाराजगी है. अगर अगली बैठक में भी अधिकारी नहीं आते हैं तो विरोध और तेज किया जाएगा. वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में कुछ अधिकारी आए थे, लेकिन कुछ परिस्थितियों के चलते आला अधिकारी नहीं पहुंच पाए. जिले में डीएम के समक्ष प्रधान संघ की बात रखी जाएगी ताकि अगली मीटिंग में सभी अधिकारी पहुंच सकें.