रुद्रप्रयाग: 24 दिसंबर को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत सतेराखाल में स्युपुरी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया था. डीएम के निरीक्षण के दौरान कार्यकत्री व सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र से अनुपस्थित पाई गई थी.
जिस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को दोनों कार्यकत्रियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था. निलंबित कार्यकत्रियों में अंजू देवी और सहायिका सुनीता देवी शामिल हैं.
विगत तीन माह से मिनी आंगनबाड़ी केंद्र सेमी तल्ली व बरमवाडी में अनुपस्थित चल रही कार्यकत्री नीलम और जया को भी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निलंबित किया गया है. वहीं निलंबित कार्यकत्री पर आरोप है कि तीन माह से मासिक प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध नही करा रही थी.
ये भी पढ़े : काशीपुर: प्लॉटिंग करते समय खुदाई में निकले नरकंकाल, मचा हड़कंप
वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि हड़ताल चलने के बाद भी आंगनबाड़ी केन्द्र खुलेंगे. रुद्रप्रयाग जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुल रहे हैं. जबकि अन्य जनपदों में हड़ताल के बाद भी आंगनबाड़ी केन्द्र खुले हैं.