खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा वन रेंज में पिछले एक महीन से हाथी घायल अवस्था में घूम रहा है. हाईवे पर हाथी आने की सूचना पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया.
घायल हाथी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी का उपचार किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. बीते माह से खटीमा वन रेंज में घूम रहा घायल हाथी चकरपुर के जंगल से लगे हाईवे और आबादी वाले इलाके में पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें: कोरोना 'जंग' में फर्ज के लिए 'लेडी सिंघम' ने सब कुछ किया कुर्बान, जानिए कैसे
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग कर्मचारियों ने हाथी को खाने का सामान दिया. इसके साथ ही हाथी के पूंछ और पैर पर लगे घाव को साफ कर दवाई लगाई. वन विभाग के मुताबिक चोट लगने की वजह से हाथी तेजी से मूवमेंट नहीं कर पा रहा है. जिसकी वजह से इधर-उधर भटक रहा है. वन विभाग की टीम ने हाथी को उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया.