खटीमा: कोरोना काल में जहां कई लोग असहायों की मदद करने में लगे हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं, जो आपदा के समय में भी अवसर तलाश रहे हैं. महामारी का फायदा उठाते हुए कई लोग दवाइयों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इस क्रम में नानकमत्ता पुलिस ने एक आरोपियों को दवाइयों से भरी कार से साथ किया गिरफ्तार. पूछताछ में आरोपी दवाइयों की सही जानकारी देने में असमर्थ रहा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है.
कोविड कर्फ्यू को लेकर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत खटीमा से लगे नानकमत्ता कस्बे में पुलिस ने एक कार सवार को दवाइयों के साथ पकड़ा है. आरोपी व्यक्ति कार में भरी लाखों की दवाइयों के बारे में सही जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने कार सहित दवाइयों को सीज कर दिया.
ये भी पढ़ें: सोमवार को उत्तराखंड पहुंची 2 लाख वैक्सीन, 1.20 लाख वैक्सीन का आज इंतजार
पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि नानकमत्ता थाना पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान एक कार में भरी अवैध दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. कार स्वामी रंजीत कंबोज दवाइयों को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. ना ही उसके पास इसके कागजात थे.
वहीं, सीमान्त क्षेत्र खटीमा में जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 6 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. खटीमा नगर में कोविड कर्फ्यू का पालन कराने लिए तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली ने स्वयं खटीमा नगर में मोर्चा संभालने निकल पड़े. तहसीलदार ने कोविड कर्फ्यू में मेडिकल स्टोर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने पर जहां दुकानदार को जमकर फटकार लगाई.