उधम सिंह नगर: नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने उनकी लोकसभा क्षेत्र में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की पैरवी की है. भट्ट ने बुधवार को लोकसभा में लोक महत्व के महत्वपूर्ण विषयों के अंतर्गत इस मामले को सदन में उठाया. लोकसभा में बंगाली समुदाय के लोगों की समस्या को उठाने को लेकर दिनेशपुर के लोगों ने अजय भट्ट का धन्यवाद किया है.
सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में कहा था कि ऊधम सिंह नगर की करीब 70 फीसद आबादी बंगाली समुदाय की है. बंगाली समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा देने पर जोर देते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा इस बारे में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेज चुकी है. साथ ही कहा कि न सिर्फ ऊधम सिंह नगर बल्कि देश के जिन भी क्षेत्रों में 70 फीसद से अधिक बंगाली समुदाय के लोग हैं, उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जाना चाहिए.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने शुरू की विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिया 15 दिन का वक्त
वहीं, बंगाली समुदाय के लोगों की मूलभूत समस्याओं का मुद्दा संसद में उठाने पर दिनेशपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने सांसद अजय भट्ट को धन्यावाद किया. साथ ही सैकड़ों बंगाली समुदाय के लोगों के साथ मिलकर खुशी मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.