ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में जल्द भरे जाएंगे डॉक्टरों के पद, 2024 में फिर से आएंगे मोदी: अजय भट्ट - उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बने हुए हैं. ज्यादातर अस्पतालों में डॉक्टर ही नहीं है. ऐसे में मरीजों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दावा किया है कि जल्द ही डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से बीजेपी सरकार बनने की बात कही है.

Nainital MP Ajay Bhatt
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 6:44 AM IST

काशीपुरः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज काशीपुर और बाजपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. जबकि, देर शाम काशीपुर के सहोता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के 5 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. सांसद अजय भट्ट ने भी माना कि उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी है. उन्होंने जल्द ही रिक्त पड़े डॉक्टर्स के पदों को भरने का दावा किया.

केंद्र रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. जिसके बाद देर शाम सहोता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से संबंधित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. खास बात ये है कि इस अस्पतालों में न्यूरो की सर्जरी भी अत्याधुनिक तरीके से सफलतापूर्वक की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः धन सिंह रावत का बयान, रेफर मरीजों को उत्तराखंड में ही मिल रहा इलाज, ये बड़ी बात

ऐसे में न्यूरो सर्जरी के लिए अब मरीजों को उत्तराखंड से बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा. प्रदेश के विभिन्न बेहतरीन अस्पतालों में से समता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी एक है. काशीपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के बिना चल रहे राजकीय अस्पताल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ट्रांसफर प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही नए सीएमएस काशीपुर के राजकीय अस्पताल को मिलने वाले हैं. सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है, क्योंकि डॉक्टरों के साथ बीते सालों में किए गए कॉन्ट्रैक्ट का फायदा प्रदेश को नहीं मिल पाया है. जल्द ही खाली पद भर दिए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी फिर से आएंगेः इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश हमेशा यही रहती है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में विकास अनवरत चलता रहे. पहली बार साल 2014 में किसी को भी यकीन नहीं था कि नरेंद्र मोदी सत्ता में आएंगे. उसके बाद साल 2019 में नरेंद्र मोदी 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में आए. अब उन्हें पूरा यकीन है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को बड़े अंतर से जीत दिलाकर देश की सेवा करने का अवसर जनता देने वाली है.

काशीपुरः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज काशीपुर और बाजपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. जबकि, देर शाम काशीपुर के सहोता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के 5 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. सांसद अजय भट्ट ने भी माना कि उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी है. उन्होंने जल्द ही रिक्त पड़े डॉक्टर्स के पदों को भरने का दावा किया.

केंद्र रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. जिसके बाद देर शाम सहोता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से संबंधित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. खास बात ये है कि इस अस्पतालों में न्यूरो की सर्जरी भी अत्याधुनिक तरीके से सफलतापूर्वक की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः धन सिंह रावत का बयान, रेफर मरीजों को उत्तराखंड में ही मिल रहा इलाज, ये बड़ी बात

ऐसे में न्यूरो सर्जरी के लिए अब मरीजों को उत्तराखंड से बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा. प्रदेश के विभिन्न बेहतरीन अस्पतालों में से समता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी एक है. काशीपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के बिना चल रहे राजकीय अस्पताल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ट्रांसफर प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही नए सीएमएस काशीपुर के राजकीय अस्पताल को मिलने वाले हैं. सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है, क्योंकि डॉक्टरों के साथ बीते सालों में किए गए कॉन्ट्रैक्ट का फायदा प्रदेश को नहीं मिल पाया है. जल्द ही खाली पद भर दिए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी फिर से आएंगेः इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश हमेशा यही रहती है कि उनके लोकसभा क्षेत्र में विकास अनवरत चलता रहे. पहली बार साल 2014 में किसी को भी यकीन नहीं था कि नरेंद्र मोदी सत्ता में आएंगे. उसके बाद साल 2019 में नरेंद्र मोदी 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में आए. अब उन्हें पूरा यकीन है कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को बड़े अंतर से जीत दिलाकर देश की सेवा करने का अवसर जनता देने वाली है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 6:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.