खटीमा: अग्रवाल यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा मकर संक्रांति पर खिचड़ी के भंडारे का आयोजन किया गया. इस मौके पर अग्रवाल यूथ क्लब के सदस्यों ने खटीमा के मुख्य चौक के करीब पीलीभीत मार्ग पर खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया. जिसमें राहगीरों, निर्धन और ई-रिक्शॉ चालकों सहित सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का स्वाद चखा.
पढ़ें: पूर्व PCC चीफ किशोर उपाध्याय की 'वांटेड' बहू पर 1 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला
खिचड़ी भोज के आयोजक अग्रवाल यूथ क्लब के सदस्यों का कहना है कि उनके द्वारा पिछले आठ सालों से खटीमा में मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है. डेढ़ से दो कुंतल खिचड़ी का प्रसाद आमजन को वितरित किया जाता है. वह सुबह से दोपहर दो बजे तक इस खिचड़ी भंडारे का आयोजन करते हैं. भंडारे में सैकड़ों लोग खिचड़ी का भोज ग्रहण करते हैं. अग्रवाल यूथ क्लब हर वर्ष इस आयोजन को मकर संक्राति के अवसर पर करता आया है.