ETV Bharat / state

खटीमाः गलवान में हुई हिंसक झड़प पर युवाओं का फूटा गुस्सा, जलाया चीन का झंडा - भारत-चीन बॉर्डर

गलवान घाटी में 15 जून की रात हुई भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. चीन की इस हरकत का देशभर में विरोध हो रहा है. कई जगह चीन के पुतले और झंडे जलाए जा रहे हैं.

khatima news
खटीमा में युवाओं का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:41 PM IST

खटीमा: भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प में सोमवार रात भारतीय सेना के एक अधिकारी सहित 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसपर खटीमा में युवाओं में खासा आक्रोश है. युवाओं ने चीन के इस कृत्य पर भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब देने की बात कही. साथ ही युवाओं ने नाराजगी जताते हुए चीन का झंडा जलाया और चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

चीन की इस कायरता भरी हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं उधम सिंह नगर के खटीमा में भी स्थानीय लोगों और व्यापारियों का भी चीन के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है. चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने चीन का झंडा जलाया. युवाओं ने चीन के झंडे को अपने पैरों के नीचे रौंदकर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं इस दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

खटीमा में युवाओं का प्रदर्शन.

यह भी पढ़ें: धान बुआई का समय नजदीक, मजदूर नहीं मिलने से बढ़ी किसानों की चिंता

चीन के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि चाइना के कारण भारत के शहीद हुए 20 सैनिकों को शहादत को सलामी देते हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि चीन को अवगत कराना चाहते हैं कि 130 करोड़ भारतीय मौका पड़ने पर बॉर्डर पर देश की सुरक्षा को लेकर अपनी शहादत दे सकते हैं. साथ ही सरकार से भी चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग करते हैं.

खटीमा: भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प में सोमवार रात भारतीय सेना के एक अधिकारी सहित 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसपर खटीमा में युवाओं में खासा आक्रोश है. युवाओं ने चीन के इस कृत्य पर भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब देने की बात कही. साथ ही युवाओं ने नाराजगी जताते हुए चीन का झंडा जलाया और चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

चीन की इस कायरता भरी हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं उधम सिंह नगर के खटीमा में भी स्थानीय लोगों और व्यापारियों का भी चीन के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है. चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने चीन का झंडा जलाया. युवाओं ने चीन के झंडे को अपने पैरों के नीचे रौंदकर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं इस दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

खटीमा में युवाओं का प्रदर्शन.

यह भी पढ़ें: धान बुआई का समय नजदीक, मजदूर नहीं मिलने से बढ़ी किसानों की चिंता

चीन के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि चाइना के कारण भारत के शहीद हुए 20 सैनिकों को शहादत को सलामी देते हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि चीन को अवगत कराना चाहते हैं कि 130 करोड़ भारतीय मौका पड़ने पर बॉर्डर पर देश की सुरक्षा को लेकर अपनी शहादत दे सकते हैं. साथ ही सरकार से भी चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.