ETV Bharat / state

18 साल की मेहनत: पर्यावरण को नहीं पहुंचेगा नुकसान, ई-वेस्ट का होगा ये 'अंजाम' - rudrapur news

विश्व के लिए नासूर बनते जा रहे ई-वेस्ट के निस्तारण की दिशा में वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता मिली है. जैव विघटन विधि से ई-वेस्ट को खत्म किया जा सकता है.

Pantnagar university scientists
ई-वेस्ट का निस्तारण
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 4:49 PM IST

रुद्रपुरः ई-वेस्ट को अब बिना रिसाइकिल व बिना जलाए भी खत्म करने की तकनीक वैज्ञानिकों ने इजाद कर ली है. पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 18 सालों तक के कड़ी मेहनत से एक ऐसी तकनीक इजाद की है, जिससे प्लास्टिक को खत्म किया जा सकता है. इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

देशभर में लाखों टन ई-वेस्ट कूड़े का अब निस्तारण पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना किया जा सकेगा. इस खोज के लिए पंतनगर विवि की वैज्ञानिकों की टीम को 18 साल का वक्त लगा. अब दफ्तरों ओर घरों में बेकार हो चुके कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, रेडियो आदि का निस्तारण जैव विघटन के जरिये आसानी से किया जा सकता है.

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना ई-वेस्ट होगा खत्म.

18 वर्षों की अथक मेहनत के बाद पंत कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस ई-वेस्ट के निस्तारण की बायोडिग्रेडेशन (जैव विघटन) तकनीक को खोज निकाला है.

पढ़ेंः कृषि वैज्ञानिकों ने ईजाद की सोयाबीन की दो नई किस्म, 15 फीसदी बढ़ेगा उत्पादन

पंतनगर विवि के वैज्ञानिकों ने कई वर्षों तक विभिन्न प्लास्टिक पदार्थों पर बैक्टीरिया द्वारा बायोडिग्रेडेशन पर शोध किया. इस दौरान उन्होंने मिट्टी से 45 प्रकार के सूक्ष्म जीवों के समूह को इस प्लास्टिक के चुरो में डाला. 7 दिनों के अध्ययन में पता चला कि 45 में से कुछ जीवों द्वारा सिर्फ दो दिन में ई-वेस्ट का पूर्ण विघटन किया गया.

कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राध्यापक डॉ. एमजीएच जैदी ने दावा किया है कि इस तकनीक को डेवलप करने और ई-वेस्ट का निस्तारण करने में उनकी टीम ने जी-तोड़ मेहनत की है. इस विधि से किसी भी तरह के प्लास्टिक को नष्ट किया जा सकता है. इससे देशभर में ई-वेस्ट को आसानी से खत्म किया जा सकता है.

रुद्रपुरः ई-वेस्ट को अब बिना रिसाइकिल व बिना जलाए भी खत्म करने की तकनीक वैज्ञानिकों ने इजाद कर ली है. पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 18 सालों तक के कड़ी मेहनत से एक ऐसी तकनीक इजाद की है, जिससे प्लास्टिक को खत्म किया जा सकता है. इससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

देशभर में लाखों टन ई-वेस्ट कूड़े का अब निस्तारण पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना किया जा सकेगा. इस खोज के लिए पंतनगर विवि की वैज्ञानिकों की टीम को 18 साल का वक्त लगा. अब दफ्तरों ओर घरों में बेकार हो चुके कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, रेडियो आदि का निस्तारण जैव विघटन के जरिये आसानी से किया जा सकता है.

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना ई-वेस्ट होगा खत्म.

18 वर्षों की अथक मेहनत के बाद पंत कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस ई-वेस्ट के निस्तारण की बायोडिग्रेडेशन (जैव विघटन) तकनीक को खोज निकाला है.

पढ़ेंः कृषि वैज्ञानिकों ने ईजाद की सोयाबीन की दो नई किस्म, 15 फीसदी बढ़ेगा उत्पादन

पंतनगर विवि के वैज्ञानिकों ने कई वर्षों तक विभिन्न प्लास्टिक पदार्थों पर बैक्टीरिया द्वारा बायोडिग्रेडेशन पर शोध किया. इस दौरान उन्होंने मिट्टी से 45 प्रकार के सूक्ष्म जीवों के समूह को इस प्लास्टिक के चुरो में डाला. 7 दिनों के अध्ययन में पता चला कि 45 में से कुछ जीवों द्वारा सिर्फ दो दिन में ई-वेस्ट का पूर्ण विघटन किया गया.

कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राध्यापक डॉ. एमजीएच जैदी ने दावा किया है कि इस तकनीक को डेवलप करने और ई-वेस्ट का निस्तारण करने में उनकी टीम ने जी-तोड़ मेहनत की है. इस विधि से किसी भी तरह के प्लास्टिक को नष्ट किया जा सकता है. इससे देशभर में ई-वेस्ट को आसानी से खत्म किया जा सकता है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.