खटीमा: एडीओ कॉपरेटिव ने उत्तरी दीर्घाकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के एक कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया. ऐसे में एडीओ ने कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर समिति के सचिव को संबंधित कर्मचारी का वेतन रोकने के भी आदेश दिये हैं.
दरअसल, एडीओ कॉपरेटिव को निरीक्षण में एक कर्मचारी नरेश गिरी बिना किसी पूर्व सूचना के दो दिन से अनुपस्थित चल रहे थे. जिसको लेकर एडीओ ने समिति के सचिव को संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन रोकने के आदेश दिए है. इस दौरान एडीओ सहकारिता ने समिति कार्यालय के विभागीय अभिलेखों की जांच के साथ ही सचिव से कार्यालय संबंधी जानकारी भी ली.
यह भी पढ़े: कानून की खामियां ही अपराधियों के लिए साबित हो रही 'संजीवनी', तेज हुई बदलाव की मांग
वहीं, एडीओ कॉपरेटिव शोभित अग्रवाल ने बताया कि सहकारिता समिति दो से तीन लाख के वर्तमान फायदे में चल रही है. निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही मिली हैं. जबकि, एक कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिला है. जिसको लेकर समिति के सचिव को अनुपस्थित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन रोकने के आदेश दिए हैं.