बाजपुरः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. बीते दिनों ईटीवी भारत ने रामजीवनपुर में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर देख प्रशासन हरकत में आ गया है. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार जोगा सिंह और एडीओ पंचायत शिवप्रसाद नवानी ने रामजीवनपुर में पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन किया. साथ ही बीएलओ से सष्टीकरण मांगा.
गौर हो कि, बीते सोमवार को बाजपुर के रामजीवनपुर गांव के सैकड़ों लोग एसडीएम कोर्ट पहुंचे थे. जहां पर लोगों ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने की बात कही थी. साथ ही दो दिन के भीतर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग भी की थी. वहीं, नाम नहीं जोड़े जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी थी. जिस पर एसडीएम एपी वाजपेई ने मामले की जांच तहसीलदार जोगा सिंह को सौंपते हुए ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था.
ये भी पढ़ेंः आज तक दारमा वैली में नहीं बनी सड़क, सीमा पर तैनात जवानों तक सप्लाई पहुंचाने में आ रही मुश्किल
इसी कड़ी में बुधवार को एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार जोगा सिंह, एडीओ पंचायत के साथ गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने मतदाता सूची का बारीकी से अवलोकन किया. तहसीलदार जोगा सिंह ने बताया कि कई लोगों के नाम नाम छूट गए हैं. खंड विकास कार्यालय की ओर से मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही. जिसे शासन को भेजी जाएगी. साथ ही कहा कि गांव के प्रतिनिधियों को वोटर लिस्ट का कार्य एक महीने पहले करा लेना चाहिए था. वहीं, प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए.