खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा के पकड़िया में पिटकुल की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया है. साथ ही कब्जेदार को दोबारe अतिक्रमण की कोशिश करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
दरअसल, खटीमा में बीते लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या आ रही थी. जिसे दूर करने के लिए सरकार ने मेला घाट रोड पर पकड़िया गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए पिटकुल यानी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड को जमीन आवंटित की थी, लेकिन जमीन पर बाबू खान नाम के व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया. इतना ही नहीं बाबू खान जमीन पर भवन निर्माण (Babu Khan constructed Building on Govt land) करा रहा था. जिसकी शिकायत खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट (Khatima SDM Ravindra Bisht) तक पहुंची.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे
वहीं, शिकायत मिलते ही एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने तत्काल राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा और अवैध निर्माण को रुकवा दिया. साथ ही पिटकुल के अधिकारियों को आवंटित की गई जमीन (PTCUL land in Khatima) पर निगरानी करने को कहा. ताकि कोई जमीन पर कब्जा न कर सके. वहीं, टीम ने बाबू खान को भविष्य में इस भूमि पर अतिक्रमण (Encroachment on PTCUL Land) करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
पिटकुल की जमीन पर बाबू खान की ओर से किए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया है. यदि बाबू खान पुनः अतिक्रमण करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. -रविंद्र बिष्ट एसडीएम खटीमा