काशीपुर: नगर निगम में स्थानीय प्रशासन की बैठक का असर शुक्रवार को बाजार में देखने को मिला. बाजार में पुलिस प्रशासन व नगर निगम की टीम ने दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनकर बाजार में आने की अपील की.
बता दें कि लॉकडाउन के चौथे चरण में उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने ऑड-ईवन सिस्टम खत्म कर दिया था. सिस्टम खत्म होने के बाद दोनों तरफ की दुकानें खुल गई थी, दुकानें खुलने से बाजार में फिर से भीड़ होने लगा था, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. मामले में नगर निगम में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें-EXCLUSIVE : लॉकडाउन में पुलिस व्यवस्था को लेकर DG अशोक कुमार से खास बातचीत
नगर आयुक्त प्रकाश चंद ने कहा कि नगर निगम की टीम ने बाजार में खड़े होने वाले ठेली वालों को निर्देश दिया है कि वह ऐसे स्थानों पर जाकर अपना सामान बेचे, जहां भीड़ भाड़ कम हो. शक्रवार को इन सभी ठेले वालों को समझाया गया है, शनिवार से चालान की कार्रवाई की जाएगी.