ETV Bharat / state

बकाया जमा न करने पर बिल्डर की जमीन कुर्क, विकासनगर में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर - विकासनगर में अतिक्रमण

Builder Land in Rudrapur, Encroachment in Vikasnagar रुद्रपुर में दो करोड़ से ज्यादा की आरसी काटने के बाद बकाया जमा न करने पर बिल्डर की जमीन को कुर्क कर लिया गया है. अब जिला प्रशासन कुर्क जमीन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, विकासनगर में अवैध कब्जेधारियों पर जेबीसी गरजी.

Samiya Builder Land
सामिया इंटरनेशनल बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 7:59 PM IST

बकाया जमा न करने पर बिल्डर की जमीन कुर्क

रुद्रपुर/विकासनगर: रुद्रपुर में जिला प्रशासन ने सामिया इंटरनेशनल बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बिल्डर की जमीन को कुर्क कर कब्जे में लिया है. इससे पहले रेरा ने बिल्डर के खिलाफ दो करोड़ से ज्यादा की आरसी काटी थी. तमाम नोटिस के बाद भी बिल्डर ने धनराशि जमा नहीं की. जिस पर आज रुद्रपुर एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने सामिया बिल्डर की जमीन को कुर्क कर अपने कब्जे में ले लिया. उधर, विकासनगर में यूजेवीएनएल की जमीनों से कब्जे खाली कराए गए.

बता दें कि उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने रेरा यानी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण कोर्ट के आदेश पर सामिया इंटरनेशनल बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मामले में रेरा ने सामिया बिल्डर के खिलाफ आरसी काटी थी. जिसकी वसूली प्रशासन की ओर से की जा रही थी. नोटिस के बाद भी बिल्डर की ओर से 2 करोड़ 65 लाख 58 हजार 19 रुपए जमा नहीं कराए जा रहे थे. ऐसे में दबाव बनाने पर बिल्डर ने दो किस्तों में 70 लाख रुपए ही जमा किए.
ये भी पढ़ेंः सरकारी संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के मामले में विजिलेंस ने 28 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, अफसरों में हड़कंप

ऐसे में बिल्डर की ओर से प्रशासन से लगातार समय मांगा जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने समय न देते हुए बिल्डर की दानपुर स्थित जमीन को कुर्क कर कब्जे में ले लिया है. दरअसल, कुछ समय से सामिया बिल्डर सुर्खियों में चल रहा है. बिल्डर के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज कराएं हैं. आरोप है कि बिल्डर ने फ्लैट के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ले लिए और उन्हें अब तक फ्लैट सुपुर्द नहीं किए. इसके अलावा रेरा कोर्ट में भी कई मामले चल रहे हैं. जिस पर रेरा ने बिल्डर की आरसी भी काटी थी.

रेरा की ओर से सामिया बिल्डर के खिलाफ दो करोड़ पैंसठ लाख से ज्यादा की आरसी काटी गई थी. जिसकी वसूली जिला प्रशासन को करनी थी. बिल्डर को कई बार उक्त धनराशि जमा करने को कहा गया, लेकिन बिल्डर ने सिर्फ 70 लाख की धनराशि जमा कराई. बकाया जमा न करने पर रुद्रपुर तहसील की टीम ने बिल्डर की जमीन को कुर्क किया है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जो बिल्डर अनियोजित विकास कर लोगों को लुभावने वादे में फंसा कर फ्लैट आदि बेचता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -उदय राज सिंह, डीएम, उधम सिंह नगर

विकासनगर में अतिक्रमण पर गुजरा बुलडोजर: उत्तराखंड जल विद्युत निगम की जमीनों से अवैध कब्जों को हटाने का काम जारी है. कई लोग नोटिस के बाद भी कब्जा खाली नहीं हटा रहे हैं. जिस पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी प्रशासन ने जल विद्युत निगम की भूमि से करीब 104 अतिक्रमण पर कार्रवाई की.

Encroachment in Vikasnagar
विकासनगर में अतिक्रमण पर गुजरा बुलडोजर

बता दें कि बीते कुछ महीने पहले भी प्रशासन ने शक्ति नहर के किनारे से जल विद्युत निगम की जमीन से अवैध कब्जा धारियों को हटवाया था. अब प्रशासन ने कुल्हाल से लेकर कुंजा ग्रांट तक अवैध निर्माणों पर बुलडोजर गरजी. जिसके अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान दो धार्मिक स्थलों को भी हटाया गया. वहीं, कार्रवाई के दौरान किसी का विरोध देखने को नहीं मिला.

बकाया जमा न करने पर बिल्डर की जमीन कुर्क

रुद्रपुर/विकासनगर: रुद्रपुर में जिला प्रशासन ने सामिया इंटरनेशनल बिल्डर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने बिल्डर की जमीन को कुर्क कर कब्जे में लिया है. इससे पहले रेरा ने बिल्डर के खिलाफ दो करोड़ से ज्यादा की आरसी काटी थी. तमाम नोटिस के बाद भी बिल्डर ने धनराशि जमा नहीं की. जिस पर आज रुद्रपुर एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने सामिया बिल्डर की जमीन को कुर्क कर अपने कब्जे में ले लिया. उधर, विकासनगर में यूजेवीएनएल की जमीनों से कब्जे खाली कराए गए.

बता दें कि उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने रेरा यानी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण कोर्ट के आदेश पर सामिया इंटरनेशनल बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मामले में रेरा ने सामिया बिल्डर के खिलाफ आरसी काटी थी. जिसकी वसूली प्रशासन की ओर से की जा रही थी. नोटिस के बाद भी बिल्डर की ओर से 2 करोड़ 65 लाख 58 हजार 19 रुपए जमा नहीं कराए जा रहे थे. ऐसे में दबाव बनाने पर बिल्डर ने दो किस्तों में 70 लाख रुपए ही जमा किए.
ये भी पढ़ेंः सरकारी संपत्ति खुर्द-बुर्द करने के मामले में विजिलेंस ने 28 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, अफसरों में हड़कंप

ऐसे में बिल्डर की ओर से प्रशासन से लगातार समय मांगा जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने समय न देते हुए बिल्डर की दानपुर स्थित जमीन को कुर्क कर कब्जे में ले लिया है. दरअसल, कुछ समय से सामिया बिल्डर सुर्खियों में चल रहा है. बिल्डर के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज कराएं हैं. आरोप है कि बिल्डर ने फ्लैट के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ले लिए और उन्हें अब तक फ्लैट सुपुर्द नहीं किए. इसके अलावा रेरा कोर्ट में भी कई मामले चल रहे हैं. जिस पर रेरा ने बिल्डर की आरसी भी काटी थी.

रेरा की ओर से सामिया बिल्डर के खिलाफ दो करोड़ पैंसठ लाख से ज्यादा की आरसी काटी गई थी. जिसकी वसूली जिला प्रशासन को करनी थी. बिल्डर को कई बार उक्त धनराशि जमा करने को कहा गया, लेकिन बिल्डर ने सिर्फ 70 लाख की धनराशि जमा कराई. बकाया जमा न करने पर रुद्रपुर तहसील की टीम ने बिल्डर की जमीन को कुर्क किया है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जो बिल्डर अनियोजित विकास कर लोगों को लुभावने वादे में फंसा कर फ्लैट आदि बेचता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -उदय राज सिंह, डीएम, उधम सिंह नगर

विकासनगर में अतिक्रमण पर गुजरा बुलडोजर: उत्तराखंड जल विद्युत निगम की जमीनों से अवैध कब्जों को हटाने का काम जारी है. कई लोग नोटिस के बाद भी कब्जा खाली नहीं हटा रहे हैं. जिस पर प्रशासन कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी प्रशासन ने जल विद्युत निगम की भूमि से करीब 104 अतिक्रमण पर कार्रवाई की.

Encroachment in Vikasnagar
विकासनगर में अतिक्रमण पर गुजरा बुलडोजर

बता दें कि बीते कुछ महीने पहले भी प्रशासन ने शक्ति नहर के किनारे से जल विद्युत निगम की जमीन से अवैध कब्जा धारियों को हटवाया था. अब प्रशासन ने कुल्हाल से लेकर कुंजा ग्रांट तक अवैध निर्माणों पर बुलडोजर गरजी. जिसके अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान दो धार्मिक स्थलों को भी हटाया गया. वहीं, कार्रवाई के दौरान किसी का विरोध देखने को नहीं मिला.

Last Updated : Dec 29, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.