सितारगंजः उधमसिंह नगर में सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Sitarganj Community Health Center) का एडीएम ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां पाई गई. इस दौरान अस्पताल के बाहर से दवा मंगाने को लेकर एडीएम ने अस्पताल प्रशासन को फटकार (ADM reprimanded the hospital administration) भी लगाई.
एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र ने सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा (ADM inspect Sitarganj Community Health Center) लिया और अस्पताल में बैठे मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की. इस दौरान कई मरीजों ने एडीएम को बताया कि अस्पताल में दवाएं बाहर से मंगाई जाती है. इस पर एडीएम ने दवाइयों का रजिस्टर देखा, उसमें दवाओं का स्टॉक होने के बावजूद दवाएं बाहर से मंगाने को लेकर एडीएम ने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में HC के आदेश पर धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर, कई जगहों पर आवाज कराई गई कम
एडीएम ने अस्पताल में लंबे समय तैनात कर्मचारी के तबादले की जानकारी भी ली. एडीएम ने अस्पताल की साफ सफाई को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कई और भी अनियमितता मिली. एडीएम निरीक्षण से अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप मचा रहा. एडीएम ने कहा कि निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाओं की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी. डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 22 कर्मचारी नदारद पाए गए. सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जो खामियां मिली है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.