खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद कि यूपी से लगी सीमाओं पर बने पुलिस चेक पोस्ट पोस्टों का एडिशनल एसपी देवेंद्र पिंचा ने निरीक्षण किया. वहीं, यूपी बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही पुलिसकर्मियों से मीटिंग कर उनकी समस्याओं को भी सुना.
बता दें, उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज और खटीमा की यूपी से लगी सीमाओं पर बने पुलिस चेक पोस्टों का अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को भी सुना, साथ ही उन्होंने यूपी बॉर्डर पर हर आने जाने वाले की चेकिंग करने और कृषि कार्य के लिए जाने वालों के लिए तत्काल जाने देने के निर्देश दिए.
पढ़े- लोगों की घर वापसी पर सियासी किचकिच, कांग्रेस का तैयारी पर सवाल
वहीं, मीडिया से वार्ता में उन्होंने कहा आज उन्होंने यूपी सीमा से लगे उधम सिंह नगर जनपद के पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया है. पुलिस द्वारा सही तरीके से बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है. साथ ही उन्होंने आज पुलिसकर्मियों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना है. क्योंकि काफी समय से पुलिस कर्मी अपने परिवार से दूर यूपी बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं, इसलिए उनकी जो भी समस्या सामने आ रही है उन्हें भी दूर किया जाएगा.