ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर के काशीपुर दौरे से पहले नगर निगम ने किया कुछ ऐसा, पुलिस से भिड़ गए व्यापारी

author img

By

Published : Jun 30, 2019, 6:13 PM IST

कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला के काशीपुर दौरे की खबर से सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है.जिसके चलते नगर निगम ने तहसील रोड के किनारे स्थित दुकानों को अतिक्रमण करार देते हुए ढहा दिया.

तहसील रोड के किनारे किया गया अतिक्रमण नगर निगम द्वारा हटाया गया.

काशीपुर: कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला आगामी 9 जुलाई को काशीपुर दौरे पर रहेंगे. जिसे लेकर सभी सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी के मद्देनजर रविवार को नगर निगम की टीम ने तहसील रोड के किनारे स्थित दुकानों को अतिक्रमण करार देते हुए ढहा दिया. इस दौरान दुकानदारों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई.

कुमाऊं कमिश्नर के दौरे को लेकर हरकत में आया नगर निगम अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई.

दरअसल, आगामी 9 जुलाई को कुमाऊं मण्डल आयुक्त राजीव रौतेला का काशीपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में दौरा प्रस्तावित है. जिसे लेकर प्रशासन और नगर निगम क्षेत्र भर में किए गए अतिक्रमण को हटाने में लगा है. इसी के चलते सहायक नगर आयुक्त एलएम मिश्र ने तहसील रोड पर स्थित एक दर्जन दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाये जाने के आदेश चस्पा किए थे. शनिवार को व्यापारी नेताओं ने नगर निगम में महापौर ऊषा चौधरी से मुलकात की थी और अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध किया था.

ये भी पढ़े: रुड़की से लापता नाबालिग छात्रा देहरादून से बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं रविवार को निगम द्वारा दी गई 24 घंटे की मोहलत समाप्त होने पर नायब तहसीलदार एमएल यादव, नगर निगम जेई आईएस रौतेला भारी पुलिसबल के साथ अतिक्रमण किए गए स्थान पर पहुंचे. इसी दौरान व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे और दुकाने टूटती देख कार्रवाई का विरोध करने लगे. लेकिन पुलिसबल ने उन्हें वहां से हटा दिया और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ढहा दिया गया.

काशीपुर: कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला आगामी 9 जुलाई को काशीपुर दौरे पर रहेंगे. जिसे लेकर सभी सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी के मद्देनजर रविवार को नगर निगम की टीम ने तहसील रोड के किनारे स्थित दुकानों को अतिक्रमण करार देते हुए ढहा दिया. इस दौरान दुकानदारों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई.

कुमाऊं कमिश्नर के दौरे को लेकर हरकत में आया नगर निगम अतिक्रमण पर की जा रही कार्रवाई.

दरअसल, आगामी 9 जुलाई को कुमाऊं मण्डल आयुक्त राजीव रौतेला का काशीपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में दौरा प्रस्तावित है. जिसे लेकर प्रशासन और नगर निगम क्षेत्र भर में किए गए अतिक्रमण को हटाने में लगा है. इसी के चलते सहायक नगर आयुक्त एलएम मिश्र ने तहसील रोड पर स्थित एक दर्जन दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाये जाने के आदेश चस्पा किए थे. शनिवार को व्यापारी नेताओं ने नगर निगम में महापौर ऊषा चौधरी से मुलकात की थी और अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध किया था.

ये भी पढ़े: रुड़की से लापता नाबालिग छात्रा देहरादून से बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं रविवार को निगम द्वारा दी गई 24 घंटे की मोहलत समाप्त होने पर नायब तहसीलदार एमएल यादव, नगर निगम जेई आईएस रौतेला भारी पुलिसबल के साथ अतिक्रमण किए गए स्थान पर पहुंचे. इसी दौरान व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंचे और दुकाने टूटती देख कार्रवाई का विरोध करने लगे. लेकिन पुलिसबल ने उन्हें वहां से हटा दिया और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ढहा दिया गया.

Intro:Summary- आगामी 9 जुलाई को कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला के प्रस्तावित काशीपुर दौरे को लेकर सभी सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के मद्देनजर तहसील रोड के किनारे के दुकानदारों को अतिक्रमण कारी बताते हुए नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ आज खदेड़ दिया इस दौरान दुकानदारों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन बावजूद इसके भी अतिक्रमण पर जेसीबी गरजी और अतिक्रमण को तोड़ दिया। इसके पहले नगर निगम की टीम ने 24 घंटे पहले इन अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण से हटाने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया था।


एंकर- आखिरकार 24 घंटे का नोटिस देने के बाद नगर निगम प्रशासन ने पुलिस बल को साथ लेकर तहसील रोड के किनारे अतिक्रमण कर रहे लगभग एक दर्जन दुकानदारों को खदेड़ दिया। इस दौरान नगर निगम व प्रशासन टीम के साथ दुकानदारों की जमकर नोक-झोंक भी हुई। बावजूद इसके पुलिसबल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण ढहा दिया गया।
Body:वीओ- दरअसल आगामी 9 जुलाई को कुमाऊं मण्डल आयुक्त राजीव रौतेला का काशीपुर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में दौरा प्रस्तावित है। इसी के मद्देनजर प्रशासन व नगर निगम नगर में विभिन्न जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण को हटाने में लगा है। इसी के चलते सहायक नगर आयुक्त एलएम मिश्र द्वारा तहसील रोड पर अतिक्रमण कर काबिज लगभग एक दर्जन दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाये जाने के आदेश चस्पा किये गये थे। जिसके चलते शनिवार को व्यापारी नेताओं ने निगम में पहुँचकर महापौर ऊषा चौधरी से मुलकात की थी तथा अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध किया था। रविवार को निगम द्वारा दी गई 24 घंटे की मोहलत समाप्त होने के बाद नायब तहसीलदार एमएल यादव, नगर निगम जेई आईएस रौतेला भारी पुलिसबल के साथ अतिक्रमण वाले स्थान पर पहुँचे। इस दौरान उन्होने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण तोड़ना शुरू कर दिया। सूचना पर व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गये और दुकाने टूटती देख दुकानदारों के साथ विरोध करने लगे। जिस पर मौजूद पुलिसबल ने उन्हें वहां से हटा दिया और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ढहा दिया गया।
बाइट- एलएम यादव, नायब तहसीलदार
बाइट- आई एस रौतेला, जेई नगर निगमConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.