बाजपुर: कोतवाली बाजपुर पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस आरिफ को उसकी पत्नी की हत्या के शक में पूछताछ के लिए कोतवाली लाई थी. यहां से पुलिस आरोपी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल लेकर गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में केस दर्ज किया.
मामला कोतवली बाजपुर के बन्नाखेड़ा सानी गांव का है, जहां बीते दिनों एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए भेज दिया.
बता दें, महिला का निकाह 6 साल पहले आरिफ से हुआ था. इस निकाह से पहले भी आरिफ का निकाह एक अन्य महिला से हो चुका था. कुछ दिन पहले दोनों बीवियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद आरिफ ने अपनी पहली पत्नी जीनत की जमकर पिटाई कर दी. जिसके कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई.
जीनत के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस पति को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई थी. तभी आरोपी की अचानक तबीयत खराब हो गई. पुलिस आरोपी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल लेकर गई. जहां से आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पढ़ें- पिथौरागढ़ः पढ़ाई के लिए 'मौत' की डगर पर चल रहे बच्चे
वहीं आरोप है कि पुलिस हिरासत से आरोपी फरार होने की बात का खुलासा न हो, इसके लिए इंस्पेक्टर नंदा बल्लभ जोशी ने पीड़ित पक्ष को कोतवाली बुला लिया और केस वापस लेने के लिए डराया धमकाया.
जिसकी सूचना ईटीवी भारत टीम को मिली. मौके पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने जब इस बाबत बाजपुर इंस्पेक्टर नंदा बल्लभ जोशी से सवाल पूछा तो इंस्पेक्टर भड़क उठे और कहा कि वो यह जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हैं, यह जांच का विषय है. वहीं जब फरार आरोपी के बारे में पूछा गया तो मामले का खुलासा हो गया.