खटीमा: कुछ दिन पहले एक दिव्यांग युवती से हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन दिया. तीन दिन बाद भी दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने कोतवाली में ही धरना देने की कही बात.
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में 5 दिन पहले एक दिव्यांग युवती को घर में अकेला पाकर इस्लाम नगर के रहने वाले अब्दुल ने दुष्कर्म का प्रयास किया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में रेप सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. मगर, मुकदमा दर्ज होने के बाद अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिससे नाराज मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाल पहुंचकर ज्ञापन दिया.
पढ़ें- CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा
जिसमें मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने तीन दिन में आरोपी अब्दुल को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. वहीं, मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सईद ने तीन दिन में दुराचार के आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं करने पर मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा थाने में धरना देने की बात कही है.