ETV Bharat / state

रुद्रपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने लगााया पोस्टमार्टम के नाम पर वसूली का आरोप - रुद्रपुर जिला अस्पताल के अधीक्षक देवेंद्र पंचपाल

रुद्रपुर के पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारियों पर मृतक के परिवार से पोस्टमार्टम के नाम पर मोटा पैसा ऐंठा जा रहा है. अब शिकायत होने पर अधिकारी संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कह रहे हैं. जानिए पूरा मामला...

Youth dies hit by train
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:58 AM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक कर्मचारी पर पोस्टमार्टम के नाम पर वसूली करने का आरोप लगा है. यहां एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो थी. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा. वहीं, सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी पर पीएम के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रमुख चिकित्सक से भी की है.

दरअसल, गदरपुर थाना क्षेत्र के मकरंदपुर निवासी जसवीर सिंह किसी काम से रुद्रपुर आया हुआ था. इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में ओमेक्स के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जसवीर के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया. मौत के बाद सूचना पर परिजन भी मौके पर ही पहुंच गए.

परिजनों ने लगााया पोस्टमार्टम के नाम पर वसूली का आरोप

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में देर रात दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, पुलिस ने खदेड़ा

उसके बाद जसवीर के परिजन रुद्रपुर के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जहां पर परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने की एवज में पोस्टमार्टम हॉउस में तैनात कर्मचारी उनसे 2500 रुपए की डिमांड कर रहे हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने जिला अस्पताल के अधीक्षक से भी की गई है.

रुद्रपुर जिला अस्पताल के अधीक्षक देवेंद्र पंचपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है. वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिले में पोस्टमार्टम करने के नाम पर भी आम लोगों से वसूली की जा रही है. लगातार मृतकों के परिजनों को परेशान किया जाता है.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में एक कर्मचारी पर पोस्टमार्टम के नाम पर वसूली करने का आरोप लगा है. यहां एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो थी. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा. वहीं, सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी पर पीएम के लिए रुपए मांगने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रमुख चिकित्सक से भी की है.

दरअसल, गदरपुर थाना क्षेत्र के मकरंदपुर निवासी जसवीर सिंह किसी काम से रुद्रपुर आया हुआ था. इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में ओमेक्स के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जसवीर के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया. मौत के बाद सूचना पर परिजन भी मौके पर ही पहुंच गए.

परिजनों ने लगााया पोस्टमार्टम के नाम पर वसूली का आरोप

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में देर रात दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, पुलिस ने खदेड़ा

उसके बाद जसवीर के परिजन रुद्रपुर के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जहां पर परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने की एवज में पोस्टमार्टम हॉउस में तैनात कर्मचारी उनसे 2500 रुपए की डिमांड कर रहे हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने जिला अस्पताल के अधीक्षक से भी की गई है.

रुद्रपुर जिला अस्पताल के अधीक्षक देवेंद्र पंचपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है. वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिले में पोस्टमार्टम करने के नाम पर भी आम लोगों से वसूली की जा रही है. लगातार मृतकों के परिजनों को परेशान किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.