रुद्रपुर: रमपुरा चौकी पुलिस ने नशे की गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने मेडिकल स्टोर के बाहर से नशीली गोलियों की सप्लाई कर रहा था. आरोपी से ढाई लाख की नकदी भी बरामद हुई है. आरोपी यूपी के बहेड़ी क्षेत्र से नशे की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करता था.
नशे के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 4140 नशे की गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से दो लाख 47 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया रमपुरा चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी भदईपुरा में एक युवक अपने मेडिकल स्टोर के बाहर नशे की गोलियां बेच रहा था. शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी प्रह्लाद मंडल निवासी भदईपुरा वार्ड 16 रुद्रपुर ने नशे की गोलियां बेचना कबूल किया.
पढे़ं- Haldwani Stone Pelting: अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला करने वाले 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 4140 नशे की गोलियां और दो लाख 47 हजार की नकदी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूपी के बहेड़ी क्षेत्र से नशे की सामग्री लाता है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया नशे की गोलियां सप्लाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी वर्ष 2019 में एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के मेडिकल लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है.