ETV Bharat / state

नशे के इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - रुद्रपुर हिंदी समाचार

पुलिस ने एक युवक को नशे के 150 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे के आदी लोगों को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करता था.

rudrapur
नशे के इंजेक्शनो के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 11:01 PM IST

रुद्रपुर: पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को 150 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक नशे के लती लोगों को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करता था. वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

दरअसल, कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ब्लॉक रोड पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर उससे पूछताछ की, तो युवक घबराने लगा, जिसपर पुलिस का शक और गहरा गया. वहीं, पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो मौके से उसके पास से 150 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. जांच में पता चला कि ये इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं और नशे के लती लोग इन इंजेक्शनों का इस्तेमाल नशा करने के लिए करते हैं.

ये भी पढ़ें: उपजाऊ भूमि में 'जहर' घोल रहा लैंटाना, ₹38 करोड़ की धनराशि से हटाए जाएंगे खरपतार

वहीं, सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि एक युवक को नशे के 150 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रोहित बताया है, जिसकी उम्र 19 साल है और रंपुरा का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, आरोपी युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

रुद्रपुर: पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को 150 नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक नशे के लती लोगों को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करता था. वहीं, आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

दरअसल, कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ब्लॉक रोड पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर उससे पूछताछ की, तो युवक घबराने लगा, जिसपर पुलिस का शक और गहरा गया. वहीं, पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो मौके से उसके पास से 150 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. जांच में पता चला कि ये इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं और नशे के लती लोग इन इंजेक्शनों का इस्तेमाल नशा करने के लिए करते हैं.

ये भी पढ़ें: उपजाऊ भूमि में 'जहर' घोल रहा लैंटाना, ₹38 करोड़ की धनराशि से हटाए जाएंगे खरपतार

वहीं, सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि एक युवक को नशे के 150 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रोहित बताया है, जिसकी उम्र 19 साल है और रंपुरा का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, आरोपी युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.