काशीपुर: बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने सभी विधानसभा प्रभारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान बीजेपी, भाजयुमों और कांग्रेस छोड़कर आये दर्जन की संख्या में युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मीडिया से बातचीत के दौरान आप के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी आगामी 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया बुधवार को काशीपुर पहुंचे. कुंडेश्वरी रोड स्थित एक वेंकट हॉल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी के पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बीजेपी, भाजयुमो और कांग्रेस छोड़कर आए दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पढ़ें: टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के दौरान जनता से जुड़े सभी मुद्दे उनके घोषणा-पत्र में रहने वाले हैं. जनता के बीच बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी चुनाव लड़ेगी. साथ ही पार्टी का यह भी प्रयास रहेगा कि यह मुद्दे केवल चुनावी मुद्दे बनकर न रह जाए, बल्कि इन मुद्दों का समाधान भी हो.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने दिल्ली में पिछले 5 सालों में करके दिखाया है. वह जनता के सामने मॉडल है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में हर बूथ स्तर पर जाकर काम कर रही है. पार्टी का संगठनात्मक स्तर पर गठन नहीं किया गया है, बल्कि बूथ प्रभारियों की नियुक्ति पर जोर दिया गया है.