काशीपुर: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के आगामी विधानसभा चुनाव-2022 नहीं लड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.दिनेश मोहनिया ने कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस नेताओं को अभी से हार का डर सताने लगा है.
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित दीपक बाली के आवास पर आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में आने से कांग्रेस पार्टी में घबराहट और भगदड़ की स्थिति है. पूर्व सीएम हरीश रावत और प्रकाश जोशी के साथ-साथ कांग्रेस के कई नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में चुनाव न लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. 2022 का चुनाव आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में होने जा रहा है. इस चुनाव में कांग्रेस दूर-दूर तक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है कि वह अगले चुनाव में दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएगी.
पढ़ें: किसान आंदोलन को रिहाना-ग्रेटा का समर्थन, देश की नामचीन हस्तियों ने दी तीखी प्रतिक्रिया
प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जनता यह जान चुकी है कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब है कि भाजपा को वोट देना, क्योंकि जब भी मतदाता कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार को वोट देता है तो वह उम्मीदवार जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो जाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस न के बराबर रहेगी और उसी कड़ी के तहत आप उत्तराखंड में भी आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में दोहराने जा रही है.