काशीपुर: आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली ने देर रात सड़कों पर सो रहे बेसहारा, गरीब और असहाय लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया. उन्होंने ऐसे लोगों को नगर निगम द्वारा ठंड से बचने के लिए बनाए गए रैन बसेरों में पहुंचाया और इनके लिए कंबल और तख्त की भी व्यवस्था की. मदद पाने वाले लोगों ने दीपक बाली का धन्यवाद किया.
बता दें कि, काशीपुर के प्रसिद्ध उद्यमी और समाजसेवी दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले चुके हैं. आप की सदस्यता लेने के बाद से ही उन्होंने समाज सेवा के रूप में शहर की दशा और दिशा बदलने की तरफ कदम बढ़ा दिए थे. ऐसे में उन्होंने सड़क पर सो रहे लोगों की मदद की. उन्हें कड़ाके की ठंड के दौरान कंबल और तख्त बांटे, जिससे यह लोग आराम की नींद सो सकें.
पढ़ें- सड़क चौड़ीकरण की मांग पकड़ने लगी जोर, मिल रहा लोगों का समर्थन
इस दौरान दीपक बाली ने सभी से निवेदन किया कि वह रैन बसेरे में जाएं. वहीं, दिव्यांग भिक्षुक और सोना नामक महिला ने बताया कि आज तक कोई भी इस तरह से उन्हें रैन बसेरे में ले जाने के लिए नहीं आया. उनके मुताबिक उन्हें ऐसा लग रहा है कि आज वह अपने घर में आ गए हैं.