ETV Bharat / state

AAP ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:15 PM IST

आप नेता दीपक बाली ने ट्रंचिंग ग्राऊंड की प्रस्तावित जमीन को लेकर मेयर ऊषा चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि जमीन दान करने वाले व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपये के खनन की निकासी करने की अनुमति मांगी है. जिससे पूरे मामले में भष्ट्राचार की बू आ रही है.

deepak bali
दीपक बाली

काशीपुरः आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी पर ट्रंचिंग ग्राउंड की प्रस्तावित जमीन को लेकर घोटाले का सनसनीखेज आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उधर, मामले पर मेयर ऊषा चौधरी का कहना है कि बाली ने किस तरह के आरोप लगाए हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

AAP ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप.

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से शहर से 13 किमी दूर बनाए जा रहे ट्रंचिंग ग्राउंड में करोड़ों रुपये का घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर के कूड़ा निस्तारण के लिए एक समाजसेवी ने फ्री में ढकियाकला गांव में अपनी 10.573 एकड़ जमीन ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए दी है, लेकिन जमीन मालिक ने जिलाधिकारी कार्यालय से इस जमीन से 3,68640 घन मीटर उपखनिज (आरबीएम) के उत्खनन की जरूरत बताते हुए खनन की इजाजत मांगी है. साथ ही खनन कार्य के लिए 35 फीट गहरा गड्डा खोदने की बात कही गई है. जिसकी अनुमानित लागत करीब 50 करोड़ रुपये बताई गई.

ये भी पढ़ेंः आप विधायक ने BJP पर लगाया आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप

बाली ने मेयर ऊषा चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दानदाता ने 2 करोड़ रुपये की जमीन को दान करने के बदले से 50 करोड़ रुपये के खनन की निकासी करने की अनुमति मांगी है. इस प्रकरण की जांच कराई जानी चाहिए. जो भी शामिल हैं, उनकी और उनके जमीन की जांच किया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि नगर निगम की ओर से कूड़े को खाद में बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये की एक मशीन खरीदी दी जा रही है. जब कूड़े की खाद बनने लगेगी तो फिर नए ट्रंचिंग ग्राउंड की क्या जरूरत होगी?

वहीं, उन्होंने मेयर चुनौती देते हुए कहा कि वे समाजसेवी की ओर से दान में जमीन देने हेतु दिए गए पत्र, ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए बोर्ड में पास किए गए प्रस्ताव की कॉपी सार्वजनिक करें. यदि उनके आरोप गलत हैं तो वे उन पर मानहानि का दावा करें. बाली ने कहा कि यदि मेयर उनपर मानहानि का दावा करती हैं तब भी पूरी प्रकरण की जांच की जाएगी. उधर, मेयर का कहना है कि आरोपों की जानकारी मिलने के बाद ही वो मामले पर प्रेस के सामने आएंगी.

काशीपुरः आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी पर ट्रंचिंग ग्राउंड की प्रस्तावित जमीन को लेकर घोटाले का सनसनीखेज आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उधर, मामले पर मेयर ऊषा चौधरी का कहना है कि बाली ने किस तरह के आरोप लगाए हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

AAP ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप.

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से शहर से 13 किमी दूर बनाए जा रहे ट्रंचिंग ग्राउंड में करोड़ों रुपये का घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर के कूड़ा निस्तारण के लिए एक समाजसेवी ने फ्री में ढकियाकला गांव में अपनी 10.573 एकड़ जमीन ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए दी है, लेकिन जमीन मालिक ने जिलाधिकारी कार्यालय से इस जमीन से 3,68640 घन मीटर उपखनिज (आरबीएम) के उत्खनन की जरूरत बताते हुए खनन की इजाजत मांगी है. साथ ही खनन कार्य के लिए 35 फीट गहरा गड्डा खोदने की बात कही गई है. जिसकी अनुमानित लागत करीब 50 करोड़ रुपये बताई गई.

ये भी पढ़ेंः आप विधायक ने BJP पर लगाया आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप

बाली ने मेयर ऊषा चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दानदाता ने 2 करोड़ रुपये की जमीन को दान करने के बदले से 50 करोड़ रुपये के खनन की निकासी करने की अनुमति मांगी है. इस प्रकरण की जांच कराई जानी चाहिए. जो भी शामिल हैं, उनकी और उनके जमीन की जांच किया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि नगर निगम की ओर से कूड़े को खाद में बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये की एक मशीन खरीदी दी जा रही है. जब कूड़े की खाद बनने लगेगी तो फिर नए ट्रंचिंग ग्राउंड की क्या जरूरत होगी?

वहीं, उन्होंने मेयर चुनौती देते हुए कहा कि वे समाजसेवी की ओर से दान में जमीन देने हेतु दिए गए पत्र, ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए बोर्ड में पास किए गए प्रस्ताव की कॉपी सार्वजनिक करें. यदि उनके आरोप गलत हैं तो वे उन पर मानहानि का दावा करें. बाली ने कहा कि यदि मेयर उनपर मानहानि का दावा करती हैं तब भी पूरी प्रकरण की जांच की जाएगी. उधर, मेयर का कहना है कि आरोपों की जानकारी मिलने के बाद ही वो मामले पर प्रेस के सामने आएंगी.

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.