काशीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. काशीपुर विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए 12 सूत्रीय गारंटी पत्र के माध्यम से जनता से संपर्क साधा. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य ने बाजपुर में नुक्कड़ सभा की और जनता से वोट देने की अपील की.
मुख्य बाजार में व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर दीपक बाली का स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद दिया. जनसंपर्क के दौरान दीपक बाली ने कहा काशीपुर की जनता का अपार जनसमर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है. काशीपुर की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है. इसलिए आम आदमी पार्टी को जनता विकल्प के रूप में देख रही है.
वहीं, बाजपुर विधानसभा सीट से सुनीता टम्टा बाजवा को आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, इस सीट कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन माना जा रहा है कि सुनीता बाजबा के मैदान में उतरने से यशपाल आर्य को जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: लालकुआं सीट हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगी- विजय बहुगुणा
आज रामनगर रोड स्थित प्रतापपुर गांव में यशपाल आर्य ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने जनता से अपने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं, उन्होंने बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर, जुड़का समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभा की.
इस दौरान उन्होंने जनता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया. साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को देखते हुए मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा उनके ऊपर जानलेवा हमला कर, उन्हें कमजोर करने की कोशिश की गयी. भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए जनता आतुर है. जनता ने इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है.
उन्होंने कहा 2012 से लगातार बाजपुर की जनता ने उन्हें आशीर्वाद, सहयोग और समर्थन दिया है. आज मैं जो भी कुछ हूं, बाजपुर की जनता के आशीर्वाद से हूं. जनता का उन पर भरोसा और विश्वास है. मैंने बाजपुर की जनता का विश्वास और भरोसा कायम रखा है. इसी हक से वह आज एक बार फिर जनता के बीच में हैं.