गदरपुर: सूरजपुर गांव के पास बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम आयुष अग्रवाल (25) है. आयुष बजाज फाइनेंस कंपनी में मैनेजर था. वह बाइक पर बाजपुर से किच्छा जा रहा था, तभी बीच रास्ते में सूरजपुर गांव के पास उसकी बाइक अनियत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई. इस हादसे में अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- लॉकडाउन से नैनीताल में एडवेंचर स्पोर्ट्स का कारोबार ठप
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से आयुष अग्रवाल को अस्तपाल लेकर गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसआई जगदीश ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.