खटीमा: खाली महूवट गांव में शुक्रवार सुबह एक नवविवाहता ने जहर निगल लिया. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
सीओ खटीमा कमला बिष्ट ने जानकारी देते हुये बताया कि खाली महूवट गांव निवासी 23 वर्षीय नवविवाहिता गीता ने शुक्रवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया था. उस समय गीता के परिजन पड़ोस में चल रहे विवाह समारोह में गए थे. घर पहुंचने पर परिजनों ने गीता को बेहोशी की हालत में देखा. आनन-फानन में परिजनों ने गीता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मृतक गीता की 5 माह महीने पहले ही रघुवर सिंह भाटिया से शादी हुई थी. मृतका का पति सेना में कार्यरत हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे ही कार्रवाई की जाएगी.