खटीमा: शुक्रवार को भारत-नेपाल बॉर्डर से लगे बगुलिया गांव में नहर के किनारे घास काट रहे एक ग्रामीण पर मगरमच्छ ने हमला कर किया. जिससे ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीण के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे मगरमच्छ के चुंगल से बमुश्किल छुड़ाया. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल ग्रामीण को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
बता दें कि खटीमा में भारत-नेपाल सीमा से लगे गांव बगुलिया निवासी सुरेश गुप्ता को घास काटने के दौरान एक मगरमच्छ ने हमला कर दिया. दरअसल, सुरेश गुप्ता परसा गांव के पास नहर किनारे घास काट रहा था, तभी अचानक नहर से निकले एक मगरमच्छ ने उनके बाएं पैर को पकड़ लिया, जिसकी वजह से ने गंभीर रूप से घायल हो गए. सुरेश के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे मगरमच्छ के चुंगल से छुड़ाया.
वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने मगमच्छ के हमले में बुरी तरह घायल सुरेश को इलाज के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. खटीमा उप वन प्रभाग के एसडीओ बाबूलाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मगरमच्छ द्वारा एक ग्रामीण को घायल कर दिया गया है. जिसके बाद वन विभाग की एक टीम को मौके पर भेजकर घायल ग्रामीण को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़े- साप्ताहिक बंदी में छूट मिलने पर मिठाई व्यापारी खुश, जताया CM का आभार
उन्होंने कहा कि घायल ग्रामीण को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. वहीं वन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर आम जनता को नदी, नालों के किनारे बेवजह न जाने की अपील की है.