ऊधमसिंह नगर: नानकमत्ता पुलिस द्वारा ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. गिरोह के सरगना परमजीत सिंह निवासी टुकड़ी नानकमत्ता को एक लाख रुपए नकद व एक लाख रुपए के चेक व एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है. आरोपी द्वारा ओएलएक्स के माध्यम से लोगों के साथ ठगी की जाती थी.
सुधीर शर्मा निवासी सैदअलीपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा द्वारा थाना नानकमत्ता में एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके अनुसार ओएलएक्स के माध्यम से उसे राहुल गुप्ता उर्फ सोनू उर्फ भगवान सिंह निवासी टुकड़ी द्वारा अपने मोबाइल से वार्ता की गई. ओएलएक्स में लाल मरकरी का एड डाला कि उक्त मरकरी की कीमत करोड़ों में है. वह ₹2,00,000 में पुराने रेडियो सहित मरकरी को बेच रहा है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों से हरदा की अपील, BJP के शीर्ष नेताओं से जुड़े मैसेज पर न करें कमेंट
लालच में आकर सुधीर शर्मा अपने दोस्त विकास यादव और राकेश कुमार यादव के साथ टैक्सी बुक कराकर हरियाणा से नानकमत्ता आया. यहां परमजीत सिंह द्वारा अपने साथी भगवान सिंह व कृष्ण सिंह के साथ मिलकर वादी को पुराना रेडियो दिखाया गया. रेडियो के अंदर लाल मरकरी होना बताया और उनसे ₹ एक लाख नकद व ₹ एक लाख का चेक ले लिया. मौका पाकर मरकरी दिए बिना वह लोग पैसे रेडियो और चेक लेकर फरार हो गए.
इसके बाद नानकमत्ता पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 17 नवंबर को नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अभियुक्त परमजीत सिंह को नगला तिराहे के पास से ₹ 1,00,000 व ₹ 1,00,000 के चेक व रेडियो के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मौके से अभियुक्त भगवान सिंह व कृष्ण सिंह फरार होने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: दून के एक निजी स्कूल के खिलाफ बाल आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मरकरी का उपयोग बम बनाने के लिए किया जाता है. मोटे पैसे कमाने के लालच में वादी सुधीर शर्मा और उसके दोस्त हरियाणा से नानकमत्ता पहुंचे थे. नानकमत्ता एसओ कमलेश उपाध्याय ने बताया कि ओएलएक्स में ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.