रुद्रपुर: पंतनगर सिडकुल फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी को प्रबंधक द्वारा बर्खास्त कर दिया गया, जिससे नाराज कर्मचारी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन एन वक्त पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.
नौकरी से निकाले जाने पर सिडकुल फैक्ट्री के कर्मचारी ने पेट्रोल डाल आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने वक्त रहते ही युवक को बचा लिया. जिसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी पहुंची, जहां सिडकुल चौकी प्रभारी ने कर्मचारी से पूछताछ कर बयान दर्ज किया. साथ ही कंपनी प्रबंधन को बुला कर मामले की जानकारी भी ली.
बताया जा रहा है कि बागेश्वर जनपद के गांव चरना निवासी भगवंत कुमार वंसुधरा फुलसुंगा कॉलोनी में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता है. वह सिडकुल की सेक्टर नौ स्थित रॉकेट कंपनी में सहायक स्टोरकीपर के पद पर कार्यरत है. कंपनीकर्मी का कहना था कि वह पिछले सात साल से कंपनी में ईमानदारी से काम किया और मार्च 2020 को कंपनी ने 35 कार्मिकों की छटनी कर दी.
ये भी पढ़ें: रामनगर में 14 फिट लंबा किंग कोबरा सांप निकला
पीड़ित ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन ने आंदोलित कार्मिकों से इस्तीफा लिखवाकर हिसाब किताब कर दिया और उस पर भी नौकरी छोड़ने का दवाब बनाने लगे, जिससे इंकार करने पर कंपनी प्रबंधन ने षडयंत्र के तहत एक झूठी रिपोर्ट बनाकर उसे सस्पेंड कर दिया और निर्धारित वेतनमान को भी कम कर दिया, जिसकी शिकायत शासन प्रशासन से की थी.
इसी बात को लेकर प्रबंधन ने शनिवार को उसे नौकरी से बर्खास्त करने का नोटिस थमा दिया, जिससे परेशान युवक पेट्रोल की कैन लेकर कंपनी गेट पर पहुंचा और आत्मदाह की धमकी देते हुए वहां से चला गया. सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस ने सिडकुल कर्मी को फोन कर उसकी लोकेशन खोज ली और सिडकुल ढाल के समीप जैसे ही पुलिसकर्मियों ने भगवंत को आवाज दी. वैसे ही कर्मी ने पेट्रोल अपने ऊपर छिड़क लिया, और माचिस निकालने लगा. तभी पुलिस ने कर्मी को हिरासत में ले लिया.