काशीपुर: जिले का एक युवक ने दिल्ली के एक हॉस्पिटल में ब्रेन सर्जरी करवाई थी. वापस लौटने के कुछ दिनों बाद अचानक सांस लेने में दिक्कत होने के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है, कि जिस डॉक्टर ने युवक का उपचार किया था, वह जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार के आठ सदस्यों को क्वारंटाइन करने के बाद सभी के जांच सैंपल लेकर लैब भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर सभी सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो पूरे इलाके को सील करवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउनः मसूरी पुलिस ने 13 वाहनों को किया सीज, 17,000 रुपए जुर्माना भी वसूला
वही, डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार यह पता लगाने का प्रयास कर रही है, कि युवक अब तक किन-किन लोगों के संपर्क में आया था. वहीं, परिजनों ने बीती देर रात मृतक को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया.