काशीपुर: दो दिन पूर्व काशीपुर में कोरोना संक्रमितो के लिए बनाए गए एकांतवास सुविधा केंद्र से दो लोगों के खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो जाने के बाद प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है. इसका नजारा काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में देखने को मिला, जब वहां के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में संक्रमित संदिग्ध के होने के बावजूद भी वहां ताला लटका मिला.
वर्तमान में काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित आइसोलेशन वार्ड में एक मरीज मौजूद है. जिसको तबीयत खराब होने के चलते यहां आइसोलेट किया गया है. हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से इस बावत जब मालूम किया गया तो उन्होंने बताया कि यह युवक एक दो बार भागने का प्रयास कर चुका है.
पढ़े: उत्तराखंड के लिए बुरी खबर, 26 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
जानकारी करने पर पता चला कि यह युवक कलकत्ता से 12 मार्च को चलकर 16 मार्च को पटना पहुंचा था. जिसके बाद वह 22 मार्च को दिल्ली पहुंचकर वह 30 मार्च को काशीपुर पहुंचा. इसके बाद 2 अप्रैल को उसने खांसी की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को दी. सूचना के बाद तीन अप्रैल को उसे हॉस्पिटल में बने कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाहर ताला लटका दिया गया. हालांकि मामला मीडिया में आने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के आदेश के बाद आइसोलेशन वार्ड का ताला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में खोल दिया गया.