खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता इलाके में नानक सागर डैम के किनारे एक मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर नामकमत्ता पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार, बच्चे का शव नानक सागर डैम में बावली जी कुंवे के पास पानी में मिला.
नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट ने बताया कि बच्चे के शरीर में पट्टी लगी थी. जिस पर बरेली के एक डॉक्टर रवि खन्ना की चिट लगी है. इससे पता चलता है कि बच्चा बीमार था.
पढ़े: उत्तराखंड के लिए बुरी खबर, 26 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
वहीं, अब पुलिस बरेली के उस डॉक्टर रवि खन्ना से मामले में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी जानकारी मिलेगी, उसके अनुसार आगे के कारवाई की जाएगी.