काशीपुरः सड़क पर बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवक को जब सीपीयू कर्मियों ने रोका तो बाइक सवार माफी मांगने के बजाय पुलिसकर्मियों से दबंगई दिखाने लगा. कुछ ही देर में मामला गर्म हो गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच बाइक चालक ने चाबी निकालकर भाई को दे दी और उसे घर भेज दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम बाइक चालक को कोतवाली ले आई.
मामला काशीपुर के चैती चौराहे के पास का है. सीपीयू दारोगा मदन सिंह नेगी और कॉन्स्टेबल सुनील भदोला डिग्री कॉलेज के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच चैती चौराहे की ओर से बिना हेलमेट आ रहा युवक सीपीयू कर्मियों को देखकर बाइक वापस मोड़ने लगा. इस पर सीपीयू कर्मियों ने उसे रोक लिया और चालान भरने के लिए कहा. इस पर बाइक सवार सीपीयू कर्मियों से अभद्रता करने लगा.
पढ़ेंः हल्द्वानी डीएम ने पेश की मिसाल, अपने खर्च पर अनाथ छात्रा का करवाया एडमिशन
शोर-शराबा सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच बाइक सवार ने बाइक से चाबी निकालकर अपने भाई को दे दी, जो बाइक लेकर मौके से निकल गया. इसी बीच आईटीआई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बाइक चालक को थाने ले आई. सीपीयू प्रभारी पवन भारद्वाज ने कहा कि आरोपी बाइक चालक से बाइक और उसके कागजात मंगाए गए हैं. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.