सितारगंज: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में गुरुवार को 9 कोरोना पॉजिटिव मिले. सभी बाहरी राज्यों से जिले में लौटे थे. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 204 हो गई है. इनमें से 108 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
बता दें कि सितारगंज नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. सभी लोगों बाहरी राज्यों से जिले में लौटे थे. इनमें वार्ड नंबर-8 में 2, वार्ड नंबर-3 में 1, वार्ड नंबर-7 में 1, नकुलिया में 1, सिसईखेड़ा में 1, देव नगर में 1, सुरेंद्रनगर में 1और भिटोरा में 1 कोरोना पॉजिटिव केस शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें निगरानी में रखा था, लेकिन आज उनके सैंपल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. साथ ही प्रशासन तीनों मोहल्लों को सील करने की तैयारी में जुट गया है.
पढ़े- कोरोना इफेक्ट: ऋषिकेश में मंडी बंद होने से सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे
मामले में डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि कोरोना पॉजिटिवों को पंतनगर भेजा जा रहा है. साथ ही प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गया है. पटवारी जुनेजा ने बताया कि मोहल्लों का मुआयना किया गया. तहसील प्रशासन के आदेश पर सुरक्षा की दृष्टि से गली मोहल्लों को सील किया जाएगा.